• December 1, 2018

लाईव रजिस्ट्रर के अनुसार अब कुल बेरोजगारों की संख्या– 7,26,640

लाईव रजिस्ट्रर के अनुसार अब कुल बेरोजगारों की संख्या–   7,26,640

चण्डीगढ़——— हरियाणा सरकार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए कृतसंकल्प है और इसी दिशा में राज्य सरकार के रोजगार विभाग की सहायता से 26 अक्तूबर, 2014 से 31 अगस्त, 2018 तक राज्य के 40802 युवाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार प्रदान किए गए हैं जबकि मार्च 2004 से 30 सित बर, 2014 तक केवल 50,753 युवाओं को प्लेसमेंट दी गई थी।

वर्तमान राज्य सरकार ने सत्ता संभालने के उपरान्त विभिन्न सरकारी विभागों में 28 हजार लोगों को रोजगार प्रदान किया है तथा हरियाणा कौशल विकास मिशन ने 30,192 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर 5,428 युवाओं को रोजगार दिया गया है।

रोजगार विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि रोजगार विभाग ने अन्य विभागों के सहयोग से 301 रोजगार मेलों का आयोजन करके प्रदेश में अगस्त, 2018 तक 25,368 बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार प्रदान किया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न विभागों व संगठनों द्वारा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर सृजित किए गए है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस स बन्ध में ओला और उबर जैसी क पनियों से बेरोजगार युवा, जो ड्राइविंग जानते हैं, को रोजगार प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए है। इस क्रम में पिछले चार महिनों के दौरान अर्थात जुलाई से अक्तूबर, 2018 तक 12,889 बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया, जिसमें उबर कंपनी द्वारा 9710 युवाओं और ओला कंपनी द्वारा 3179 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया।

अन्य संगठन नामत: जी4एस स्किोयर सोलूशन (इण्डिया) प्राइवेट लि0 द्वारा दो महीनों के दौरान अर्थात अगस्त-सित बर, 2018 मास मेें सिक्यूरिटी गार्डस के रूप में 388 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त, हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार सक्षम बनाया जा रहा है। दीन दयाल उपाध्याय कौशल योजना, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा नॉलेज कारर्पोशन, हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय,तकनीकी शिक्षा विभाग, हॉरट्रोन, हरियाणा पर्यटन निगम लि0 इत्यादि जैसे विभागों, संगठनों द्वारा हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए गए है। विभिन्न कौशल प्रशिक्षण योजनाओं के तहत प्रशिक्षण प्रदाताओं ने कौशल प्रशिक्षण के उपरान्त विद्यार्थियों को प्लेसमेंट प्रदान की है।

उन्होंने बताया कि प्रसिद्घ प्रतिभागी यूएनडीवी, एआईसीटीई और एसोसिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटीस द्वारा संचालित की गई अत्याधुनिक इण्डिया स्कील रिपोर्ट, 2019 के अनुसार हरियाणा के बेरोजगार युवाओं की रोजगार उपलब्धता में उल्लेखनीय बढ़ौतरी हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा रोजगार विभाग द्वारा अक्तूबर, 2014 के दौरान प्रदेश के लाईव रजिस्ट्रर के अनुसार पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की कुल संख्या 7,70,763 थी जो 31 मई,2018 को घटकर 7,26,640 रह गई है। इस अवधि के दौरान समस्त राज्य के रोजगार कार्यालयों में 6,47,895 व्यक्तियों ने स्वयं का पंजीकरण करवाया जिसमें से 4,06,896 युवा केवल 15 जिलों के थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply