• April 1, 2018

लाइब्रेरी : संचालन समिति को एक लाख रूपए का चेक

लाइब्रेरी :   संचालन समिति को एक लाख रूपए का चेक

बहादुरगढ़ (पार्टी सूत्र)——-विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि शिक्षा के बेहतर ढंग से प्रचार प्रसार करने में तथा देश विदेश की ज्ञानवर्धक जानकारी हमारे तक पहुंचाने में लाइब्रेरी का अहम योगदान है।
1
विधायक कौशिक ने लाइब्रेरी के लिए नई अध्ययन सामग्री लाने के लिए संचालन समिति को एक लाख रूपए का चेक आर्थिक सहयोग के रूप में समिति पदाधिकारियों को प्रदान किया गया। विधायक कौशिक रविवार को सैक्टर 9ए के सामुदायिक केंद्र में सार्थक सेवा समिति द्वारा संचालित सार्थक पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

विधायक द्वारा चैक दिए जाने पर समिति के पदाधिकारियों ने उनका आभार जताया।

विधायक कौशिक ने कहा कि सामाजिक भागीदारी के रूप में लाइब्रेरी का संचालन एक सार्थक कदम है और सार्थक सेवा समिति पूर्ण सार्थकता के साथ बेहतर ढंग से अपने उद्देश्य को निभा रही है। सहभागिता का दायित्व जो सार्थक सेवा समिति ने उठाया है वह निश्चित तौर पर ज्ञानवर्धन कराने में महत्वाकांक्षी कदम है।

उन्होंने कहा कि समिति द्वारा शुरू की गई यह लाइब्रेरी जिस उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रही है उसमें वे जनप्रतिनिधि होने के नाते अपना पूरा सहयोग देंगे और जहां संभव हुआ सरकार की ओर से भी सहयोग दिलाने में समिति के साथ रहेंगे। गौरतलब है कि शहर के वार्ड-14 में सार्थक सेवा समिति ने सेक्टर-9ए के सामुदायिक केंद्र में आमजन के लिए सार्थक पब्लिक लाइब्रेरी खोली गई है।

सार्थक सेवा समिति के प्रधान एन.एस.कपूर ने बताया कि इस सार्थक पब्लिक लाइब्रेरी को खोलने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि बुजुर्ग यहां आकर अपना समय व्यतीत करें। वही इसके साथ-साथ जिन गरीब बच्चों के पास पढऩे के लिए किताबें नहीं हैं या फिर पढ़ाई करने के लिए उन्हें किसी भी रूप से सहयोग की आवश्यकता है उन्हें समिति की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।

समिति की ओर से विभिन्न प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया जिसमें विधायक कौशिक ने युवाओं को सम्मानित करते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। विधायक ने वुशू खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रोहित डागर का भी सम्मान करते हुए कहा कि सरकार की ओर से हर प्रतिभावान युवाओं को पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है।

विधायक नरेश कौशिक ने समिति के सभी लोगों को प्रोत्साहित किया और उनके सार्थक कदम की सराहना भी की। विधायक ने कहा कि इस से बड़ा कोई पुण्य नहीं कि हम जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दे सकें।

इस अवसर पार्षद जसबीर सैनी, शिवमंगल पाल, ज्ञान सिंह सैनी, धर्मबीर, दलबीर सिंह, विक्रांत गौतम, एनआर सिंघल, कमल सिंह यादव, सूबेदार सूबे सिंह सैनी, मांगेराम,, एम.एस.लांबा, कैप्टन भूप सिंह, बदलूराम जांगड़ा, बिट्टू डागर, अत्रे मिस्त्री सहित अन्य वार्ड वासी मौजूद रहे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply