• September 5, 2018

लाइनपार छोटूराम नगर में धरना -डेंगू, मलेरिया से जूझते लोग —सतीश छिकारा

लाइनपार छोटूराम नगर में  धरना -डेंगू, मलेरिया से जूझते लोग —सतीश छिकारा

चेयरमैन साहब! छोटूराम नगर में हर बार नेता केवल दिखाते है सपने,
********************************************************
बहादुरगढ़——– शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हॉउस रोहतक रोड बहादुरगढ़ में पूर्व जिला परिषद चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश छिकारा ने पत्रकार वार्ता की। जिसमेँ संघर्ष समिति अध्यक्ष व पूर्व जिला परिषद चैयरमैन सतीश छिकारा ने कहा कि लाइन पार रेलवे पार्क में बीते 15 जुलाई को जनहित की मांगो को लेकर एक विशाल शांति पूर्वक धरने का आयोजन किया गया था। जिसमे केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार से मांग की गई थी कि लाइनपार क्षेत्र में पूर्ण उत्तरी बाईपास बनवाना चाहिए।

27 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की मांग, जब कर्मचारी को 40 साल नौकरी करने के बावजूद भी पैंशन नहीं दी जाती और पंचायती राज संस्थाओ व लोकल बॉडी को भी पैंशन नहीं दी जाती तो विधायक व सांसद को “ता उम्र” पेंशन का अधिकार क्यों? सभी चुने हुए जनप्रतिनिधियो में असमानता व भेदभाव क्यों?

पेट्रोल, डीजल व गैस को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की गई थी जिससे आम आदमी का इस कमरतोड़ महंगाई से पीछा छूट सके। देश के सविधान में एक देश एक कानून की व्यवस्था होनी चाहिए।

इन सभी मांगो को लेकरके माननीय उपमंडल को पीएम नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। सिर्फ कभी कबार अखबारों की बयान बाजी ही देखने को मिलती है। और संघर्ष समिति व समाज के जागरूक लोगों ने आह्वान कर रखा है कि जब तक उपरोक्त मांगो पर काम नहीं होगा जब तक संघर्ष जारी रहेगा।

सतीश छिकारा ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले शहर के इन 27 अवैध कालोनियों का दौरा किया गया। जिनके हालात बरसात पानी की वजह से बद से बदतर दिखाई दिये। गलियों में पानी व कीचड़ फैला हुआ है।

लोगों के आवगमन में भारी दिक़्क़त हो रही है। मच्छरों की वजह से डेंगू, मलेरिया व अनेक बीमारियों की वजह से कालोनियों के लोग जूझ रहे हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए प्रशासन व सरकार की नींद खोलने के लिए आने वाली 9 सितंबर रविवार को छोटू राम नगर लाइनपार में एक दिवसीय सामूहिक धरना दिया जायेगा। और इसी क्रम से बारी बारी जनहित की मांगो को लेकर धरने दिए जायेगे ताकि सरकार जनता की समस्याओ को जल्द से जल्द पूरा करे और आम आदमी राहत की साँस ले सके।

** बिजली की समस्या, पीने के पानी की समस्या, गलियां कच्ची, सीवर समस्या **

लाइनपार छोटूराम नगर के लोग बिजली की समस्या, पीने के पानी की समस्या, गलियां कच्ची, सीवर समस्या, कई कॉलोनियां अवैध आदि मूलभूत समस्याओ से जूझ रहे है। लोग असुविधाओं से नारकीय जीवन व्यतीत करने पर मजबूर है।

छोटूराम नगर में हर बार नेता केवल सपने दिखाते हैं, समस्या ज्यो की त्यों रहती है। लोगो ने कहा कि सतीश छिकारा द्वारा जो जनहित मुद्दे उठाये गए है, हम इनके साथ है। उन्होंने बताया कि लोगो में विशाल प्रदर्शन के लिए काफी उत्साह है और उनको लोगो का पूरा समर्थन मिल रहा है।

इस अवसर पर वकील राम फूल,राज सिंह, सुनील अहलावत, राम सिंह, दलवंत तहलान, नरेश भारद्वाज, इन्द्र सिंह फौगाट,सतपाल भूरा, सुरेन्द्र मास्टर, राजू विजयरण, मंजीत अहलावत,दीपू, नरेन्द्र बराही, सुनील आसोदा आदि मौजूद रहे।

Related post

मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : 27 अप्रैल 2025 रविवार ,समदृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल ’सक्षम’ की जिला कार्य…
मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…

Leave a Reply