लगभग 5459 करोड़ रूपए का किसान बीमा

लगभग 5459 करोड़ रूपए का किसान बीमा

रायपुर—(छत्तीसगढ)———-चालू खरीफ मौसम के दौरान छत्तीसगढ़ में अब तक 12 लाख 4 4 हजार 629 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दायरे में लाया जा चुका है। इनमें दस लाख 96 हजार 234 ऋणी किसान तथा एक लाख 48 हजार 395 अऋणी किसान शामिल हैं। इन किसानों का 5459 करोड़ 36 हजार रूपए का फसल बीमा किया गया। किसानों द्वारा 109 करोड़ 11 लाख रूपए की बीमा प्रीमियम राशि जमा की गई है।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि बालोद जिले के 96 हजार 856 किसानों, बलौदाबाजार जिले के 89 हजार 468 किसानों, बलरामपुर जिले के 13 हजार 050 किसानों, बस्तर जिले के 19 हजार 186 किसानों, बेमेतरा जिले के 91 हजार 981 किसानों, बीजापुर जिले के पांच हजार 834 किसानों, बिलासपुर जिले के 58 हजार 131 किसानों, दंतेवाड़ा जिले के चार हजार 163 किसानों, धमतरी जिले के 66 हजार 253 किसानों, दुर्ग जिले के 68 हजार 480 किसानों, गरियाबंद जिले के 44 हजार 038 किसानों तथा जांजगीर चांपा जिले के 71 हजार 13 किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराया जा चुका है।

जशपुर जिले के 21 हजार 630 किसानों, कबीरधाम जिले के 60 हजार 784 किसानों, कांकेर जिले के 43 हजार 857 किसानों, कोण्डागांव के 17 हजार 736 किसानों, कोरबा जिले के 15 हजार 849 किसानों, कोरिया जिले के 13 हजार 706 किसानों, महासमुन्द जिले के 67 हजार 446 किसानों, मुंगेली जिले के 30 हजार 915 किसानों, नारायणपुर जिले के दो हजार 159 किसानों, रायगढ़ जिले के 55 हजार 011 किसानों, रायपुर जिले के 68 हजार 506 किसानों, राजनांदगांव जिले के एक लाख 66 हजार 138 किसानों, सुकमा जिले के दो हजार 445 किसानों, सूरजपुर जिले के 19 हजार 924 किसानों तथा सरगुजा जिले के 34 हजार 070 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दायरे में लाया जा चुका है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply