- June 10, 2019
लगभग 3 करोड़ 45 लाख रुपये की नशा तस्कर से 3 किलो 450 ग्राम स्मैक बरामद
चंडीगढ़—– – हरियाणा पुलिस की अपराध जांच शाखा द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जिला जींद से एक नशा तस्कर को काबू कर 3 किलो 450 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। स्मैक की मार्किट कीमत लगभग 3 करोड़ 45 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला बारापंथी निवासी पप्पू के रुप में हुई है। पुलिस आरोपी पप्पू को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी को इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक किसने दी और इसके पीछे कौन-कौन जूड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया कि सीआईए को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हांसी की तरफ से प्राइवेट बस में जींद की तरफ आ रहा था। आरोपी को स्मैक गुलकनी गांव के पास किसी को देनी थी और उससे पैसे लेने थे। इससे पहले ही पुलिस टीम ने बस से उतरते ही आरोपी को काबू कर लिया।
इस बीच, पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव ने जिले में नशा तस्करों व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए किए जा रहे सफल प्रयासों के लिए एसपी जींद और उनकी पूरी टीम की सराहना की है।