लंबित समस्याओं का ऑनलाइन समाधान

लंबित समस्याओं का  ऑनलाइन समाधान
 

मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा ने आज समाधान ऑनलाइन में विभिन्न जिलों में रहवासियों की लंबित समस्याओं का समाधान करवाया।

योजना में संशोधन के निर्देश

मुख्य सचिव श्री डिसा ने राजगढ़ जिले की श्रीमती दुर्गाबाई और श्री फूलसिंह धाकड़ को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि देने में किए गए विलंब पर तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,खिलचीपुर को कारण बताओ नोटिस देने को कहा। मुख्य सचिव ने योजना में हितग्राहियों को फिक्स डिपाजिट की राशि और अन्य भुगतान समय पर सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने आवेदन देने की समयावधि के संबंध में आवश्यक संशोधन के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने आवेदक पति-पत्नी को नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार (कुल 50 हजार) के भुगतान के निर्देश भी दिए।

चेक बाउंस होने पर चेक जारीकर्ता करें समाधान

मुख्य सचिव ने श्रीमती कुसुम सिंह के आवेदन पर कलेक्टर, रीवा को भूमि अधिग्रहण की राशि ब्याज सहित दिलवाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने प्रकरण में विलंब पर अप्रसन्नता व्यक्त की और अन्य दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

विद्यार्थी के खाते में जमा हो राशि

मुख्य सचिव को नरसिंहपुर जिला निवासी श्री अमित राय की राजीव गाँधी महाविद्यालय में वर्ष 2008-09 में बीबीए के पाठ्यक्रम में प्रवेश के बाद पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति न मिलने की शिकायत पर छात्रवृत्ति राशि विद्यार्थी के खाते में जमा किए जाने की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य सचिव ने मंदसौर जिले की श्रीमती राधा को पति श्री नारायण गूजर के कृषि कार्य में गंभीर रूप से घायल होने पर एक लाख की राशि का भुगतान करवाया। रीवा जिले के श्री छोटेलाल यादव को किराये पर दिए गए भवन जिसमें अनुसूचित जाति छात्रावास संचालित है, की 34 माह की किराया राशि का भुगतान किया गया।

समाधान ऑनलाइन में बालाघाट, सीधी, छिंदवाड़ा, सिगरौली, टीकमगढ़ और उज्जैन जिले के अन्य लंबित मामलों का भी समाधान हुआ।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply