• September 4, 2018

रोडवेज हड़ताली कर्मियों के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई — उपायुक्त विनय सिंह

रोडवेज हड़ताली कर्मियों के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई —  उपायुक्त विनय सिंह

– जिले मेंं 171 बसें यात्रियों के लिए उपलब्ध
–हड़ताली कर्मचारियों की विडियोग्राफी
– आपात स्थिति में अग्रसेन चौक सेक्टर-14, महलाना चौक और सुभाष चौक से बसें चलाई जाऐंगी
*******************************************

सोनीपत—उपायुक्त विनय सिंह ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की 5 सितंबर की प्रस्तावित हड़ताल से जनता को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। हड़ताल के चलते आम जनमानस को कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी। जनहित में हर तरह के पर्याप्त बंदोबस्त किये गये हैं, जिसके तहत बस यात्रियों के लिए 171 बसें उपलब्ध रहेंगी । हड़ताली कर्मियों से सख्ती से निपटा जाएगा, जिनके खिलाफ एस्मा के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त विनय सिंह कार्यालय में पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ हड़ताल से निपटने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हड़ताल से निपटने को लेकर किये गये तमाम प्रबंधों का गंभीरता से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि उनके लिए जनहित सर्वोपरि हैं, जिनके साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जनहित संरक्षण के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि हड़ताली कर्मचारियों की विडियोग्राफी कराई जाएगी। यदि कोई कर्मचारी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता पाया गया तो उसके खिलाफ एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि बस यात्रियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन के पास पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध हैं। बस यात्रियों के लिए हरियाणा रोडवेज की 90 बसें रोजाना की भांति अपने रूटों पर चलेंगी। इसके अलावा 31 बसें रजिस्टर्ड परिवहन सोसायटियों से द्वारा चलाई जाएंगी और 50 बसेंं निजी बस आप्रेटरों से ली गई हैं। यह सभी बसें बुधवार को यात्रियों के लिए अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी।

उन्होंंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज डिपो महाप्रबंधक बसों के रूटों की सूची व बस नंबर डिपो के अंदर चस्पा करेंगे। साथ ही पुलिस विभाग ने आपात स्थिति के दृष्टिगत तीन स्थान चिन्हित किये हैं, जहां से आपात स्थिति उत्पन्न होने पर बसें चलाई जाएंगी। इनमें अग्रसेन चौक सेक्टर-14, महलाना चौक और सुभाष चौक शामिल किये गये हैं।

इस मौके पर उपायुक्त विनय सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा गोदारा ने पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही हड़ताल के दौरान किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए ड्यूटी मजिस्टे्रट भी नियुक्त किये गये।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, नगराधीश सुरेंद्र दून, एसडीएम प्रशांत पवार, एसडीएम सुरेंद्रपाल, एसडीएम श्वेता सुहाग, एसडीएम आशीष वशिष्ठ, डीएसपी पृथ्वी सिंह, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक जोगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply