- August 20, 2017
रोटी, कपड़ा और मकान मूलभूत आवश्यकता है – गोपालन राज्यमंत्री
जयपुर——मुख्यमंत्री जन आवास योजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह सिरोही जिले में गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व सभापति ताराराम माली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
शहरी मुख्यमंत्री जन आवास योजना में शिलान्यास व लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि आमजन के लिए रोटी, कपड़ा और मकान मूलभूत आवश्यकता है, इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जन आवास योजना का शिलान्यास किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि अन्तिम छोर तक बैठे हुए आमजन को लाभ पहुचें इसके लिए इस महत्वाकांक्षी योजना की क्रियान्विति कर आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग एवं अल्प आय वर्ग के लिए आवास निर्माण किया जायेगा है।
उन्होंने कहा कि यह योजना शिवगंज व सिरोही में क्रियान्वयन की गई है। जिससे कि आमजन को सस्ते दरों पर मकान मिलेंगे। यह एक महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने उपस्थित संचार इन्फोटेक प्रा.लि. के निदेशक को गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र कार्य करने की हिदायत दी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण व शहरी गौरव पथों का निर्माण किया गया है, साथ ही स्टोरेज के लिए 2 करोड 93 लाख रूपये स्वीकृत हुए है, व सिवरेज की डीपीआर का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए पाली, जालोर व सिरोही के विद्यार्थियों के लिए व रोजगार प्राप्त हों इसके लिए पाली में मेडिकल निर्माणाधीन है। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने कहा कि राज्य सरकार का एक ही लक्ष्य है कि आखिरी छोर तक बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अनगिनत योजनाओ के क्रियान्विति की गई है
इससे कई जनों को आवास सुविधाएं उपलब्ध होगी और यह आवास सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। उन्होंने इसमें मिलने वाली सब्सिडी के बारें में जानकारी दी ।