- December 21, 2015
रोजगार शिविर: 303 युवा स्वरोजगार तथा 1390 प्रशिक्षण के लिए चयनित
जयपुर – डूंगरपुर में रविवार को विशेष कौशल, उद्यमिता तथा रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। रोजगार शिविर में युवाओं की भीड़ उमड़ी तथा उन्होंने शिविर में रोजगार से संबंधी राज्य सरकार के कार्यक्रमों तथा योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अगले 5 वर्ष में राज्य में 15 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। इस संबंध में आयोजित रोजगार शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एक दिवसीय रोजगार शिविर में लगभग 4150 युवाओं ने भाग लिया। इनमें से 982 युवा आशार्थियों का प्रारंभिक स्तर पर चयन किया गया। इसके अतिरिक्त रोजगार मेले में आए युवाओं में 303 युवा स्वरोजगार तथा 1390 प्रशिक्षण के लिए चयनित हुए। मेले में निजी तथा सरकारी कंपनियों के 40 नियोजकों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में दिसम्बर माह के प्रत्येक दिन सभी जिलों में रोजगार शिविर का आयोजन किया जाना है। अब तक कुल 16 जिलों में रोजगार शिविर सफलता पूर्ण संपन्न हो चुके हैं।