रोजगार माँगने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनें

रोजगार माँगने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनें

मनोज पाठक ——————–मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मेरा संकल्प है कि मैं प्रदेश के युवाओं को इतना सक्षम बनाऊँ कि वे रोजगार माँगने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनें। श्री चौहान आज जबलपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से लाभान्वित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। योजना में स्व-रोजगार के लिये 38 करोड़ का ऋण और लगभग 5 करोड़ का अनुदान युवाओं को उपलब्ध करवाया गया है। इसके जरिये 432 व्यक्ति को रोजगार मिला है। मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में 1130 युवा को 39 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनकी कल्पना है कि प्रदेश के युवा देश के नामी-गिरामी उद्योगपति बनें और अपने साथियों को रोजगार दें। उन्होंने जबलपुर में युवा उद्यमी योजना के बेहतर क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के जरिये हम ऐसे युवाओं की मदद करना चाहते हैं, जो धन की कमी के कारण स्वयं का रोजगार शुरू नहीं कर पाते। अब सरकार बैंकों को खुद ऋण वापसी की गारंटी और ब्याज पर अनुदान दे रही है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे योजना के संबंध में अपने सुझाव भी दें, ताकि वे इसे और भी बेहतर बना सकें।

लाभान्वित युवाओं ने मुख्यमंत्री को अपने अनुभव भी सुनाये। श्री चौहान ने प्लास्टिक की पानी की टंकी बनाने वाले युवा प्रीतेश दवे की यूनिट का भी अवलोकन किया।

 

Related post

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…
जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव  : राष्ट्रीय मानवाधिकार

जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव : राष्ट्रीय…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने देश भर की जेलों में बंद कैदियों की दिक्कतों का…

Leave a Reply