- February 17, 2016
रोजगार प्रदाताओं : आठ अग्रणी एजेंसियों के साथ आठ एमओयू :- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
इस अवसर पर श्री बंदारू दत्तात्रेया ने उद्योग से आगे आने और कुशल कार्यबल आने के लिए नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) का फायदा उठाने का आह्वान किया। एमओयू का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह साझेदारी पारदर्शी और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगी और इससे नियोक्ताओं व नौकरी खोजने वालों को संभावित धोखाधड़ी से बचने में मदद मिलेगी। मंत्री ने कहा कि सरकार ने सभी रोजगार कार्यालयों को एक राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म से जोड़ने की बड़ी पहल की है, जिससे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां हासिल हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार के अवसर पैदा करने पर जोर देने के उद्देश्य से रोजगार कार्यालयों को करियर केंद्रों में बदलने का फैसला किया है, जिससे युवाओं को परामर्श और दिशा-निर्देशन दिया जा सके।
रोजगार के अवसर राष्ट्रीय प्राथमिकता हैं, इसके साथ ही आकांक्षी आबादी के लिए नौकरियों की सूचनाएं उपलब्ध कराना खासा अहम है। इसलिए एनसीएस कई क्षेत्रों में काम करने वाले संगठनों के साथ भागीदारी कर रहा है। आईएसएफ (इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन) अग्रणी प्लेसमेंट संगठनों से एनसीएस पर गुणवत्तापूर्ण नौकरियां उपलब्ध कराएगा। उबर उन चालकों को सूक्ष्म-उद्यमशीलता अवसरों को उपलब्ध कराएगा, जो एनसीएस पोर्टल पर लोकल सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर खुद को पंजीकृत कराते हैं। मॉन्सटर डॉट कॉम, क्विकर जॉब्स, टेक महिंद्रा (सरल रोजगार), बाबा जॉब डॉट कॉम एनसीएस पर पंजीकृत यूजर्स के लिए नौकरियों की संभावनाओं की पेशकश करेगा। आगे उद्योग के मल्टीमीडिया कंटेंट के माध्यम से युवाओं का दिशा-निर्देशन किया जाएगा। भारत के बुजुर्ग उद्यो की सेवानिवृत्त और अनुभवी पेशेवरों की जरूरत पूरी करेगी, जो काम के लिए उपलब्ध हैं।
एलएंडई सचिव श्री शंकर अग्रवाल ने कहा कि एनसीएस को उद्योग, केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पीएसयू आदि सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर्स के लिए एकीकृत प्लेटफॉर्म के रूप में शुरू किया गया है, जिससे भारत के वैश्विक स्तर के प्रतिस्पर्धी कार्यबल तैयार करने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। यह आईटी के लिहाज से कुशल प्लेटफॉर्म रोजगार प्रदाता और रोजगार खोजने वालों से मिली विश्वसनीय जानकारियां उपलब्ध कराएगा। इस सफर में ये एमओयू पहला कदम हैं और हम आगे इस तरह की अन्य रणनीतिक साझेदारियां होने की उम्मीद कर रहे हैं।
अपने स्वागत भाषण में प्रमुख श्रम एवं आर्थिक सलाहकार श्री पी पी मित्रा ने कहा कि एनसीएस प्लेटफॉर्म से नौकरी प्रदाताओं और रोजगार खोजने वालों को युवाओं को सही करियर विकल्प चुनने और कुशल कार्यबल की वैश्विक मांग पूरी करने के वास्ते भारत को तैयार किया जा रहा है।
नेशनल करियर सर्विस पहल को 2015 में www.ncs.gov.in पर आम जनता को रोजगार सेवाएं प्रदान करने के लिए आईसीटी आधारित प्लेटफॉर्म के रूप में शुरू किया गया था। नौकरी खोजने वालों की मदद करने के लिए एक बहुभाषी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-425-1514 शुरू कर दिया गया है।
सरकार ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने के उद्देश्य से मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया आदि को पेश किया है। एनसीएस का उद्देश्य उद्योग की मांग के साथ ही नौकरियों के लिए युवाओं की जरूरतों को पूरा करना है और अग्रणी संगठनों के साथ साझेदारी के माध्यम से एक नीति बनाई है। इन रणनीतिक कदमों से करियर और रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी, करियर विकास के लिए परामर्श और दिशा-निर्देशन, बेहतर रोजगारों पर जोर, महिला कार्यबल की भागीदारी बढ़ाने, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने, समावेशी विकास की पहलों पर जोर, अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यबल को प्रोत्साहन, ग्रामीण कार्यबल को उच्च उत्पादकता से जोड़ना, सेवानिवृत्त कार्यबल को पुनः रोजगार (दूसरा जीवन) के अवसर देने आदि पर काम किया जाएगा।