• December 19, 2014

रैन बसेरे का निरीक्षण

रैन बसेरे का निरीक्षण

 प्रतापगढ़/19 दिसम्बर 2014 –  कड़ाके की सर्दी में कोई बेघर गरीब व असहाय व्यक्ति खूले में सोने को बाध्य ना हो इसकी निगरानी एवं संतुष्टि के लिये माननीय सर्वोच्य न्यायालय के निर्देशों की पालना सुनिश्चित किये जाने के अनुसरण मंे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-श्रीमती लता गौड़ नगर परिषद द्वारा बस स्टेण्ड पर संचालित किये जा रहे रैन बसेरे के निरीक्षण हेतु पहूंचे।cjm photo-1

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती लता गौड़ ने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में आने वाले बेघर गरीब व असहाय व्यक्ति को निर्धारित सुविधाओं को मुहैया कराने हेतु नगर परिषद को विशेष रूप से ध्यान देने की बात जाहिर करते हुए नगर परिषद द्वारा रैन बसेरे में साफ सुथरेे रजाई गद्दों उपलब्ध कराने पर जोर दिया। कडाके की ठंड में नगर परिषद द्वारा रात्रि में अलाव लगाने के लिये लकडियां उपलब्ध मिली।

इस निरीक्षण के दौरान नगरपरिषद की ओर से मौके पर रैन बसेरे संचालन के  इंचार्ज-लियाकतखां एवं केयर टेकर-संजय हरीजन भी मौजूद मिलें ।

आज के निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती लता गौड़ ने ठंड के मौसम को देखते हुए नगरपरिषद को वर्तमान संचालित रेन बसेरे के स्थान को अत्यन्त छोटा बताते हुए रैन बसेरे के प्रभारी लियाकतखां से अधिक व्यक्तियों के रूकने की व्यवस्था हेतु भी विचार विमर्श करते हुए नगर परिषद स्तर पर रात्रि को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने एवं नगर परिषद कर्मी को कडाके की ठंड मे आने वाले व्यक्तियो को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देने एवं रैन बसेरे को निर्धारित समय पर खोलने इत्यादि के भी निर्देश प्रदान किये।
नोटः-फोटो भी है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply