रेल बजट : 4 महीने पहले करवाएं टिकटों की बुकिंग

रेल बजट :   4 महीने पहले करवाएं टिकटों की बुकिंग

रेल बजट की कुछ अहम बातें एक नजर में…
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को लोकसभा में 2015-16 का रेल बजट पेश किया, जिसकी कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं:
– सभी नवनिर्मित कोच ब्रेल युक्त.
– व्हीलचेयर के लिए ऑनलाइन बुकिंग चालू होगी.
– सांसदों से अपने फंड के कुछ हिस्से का उपयोग रेल सुविधा बढ़ाने में करने का अनुरोध
– रेलगाड़ियों के 17,000 से अधिक शौचालय बदले गए, अन्य 17,000 बदले जाएंगे.
– वाई-फाई सुविधा का विस्तार बी-श्रेणी स्टेशनों तक भी
– रेलवे स्टेशनों का विकास करने के लिए निजी क्षेत्र से बोली आमंत्रित की जाएगी.
– 88.5 फीसदी संचालन अनुपात का लक्ष्य.
– रक्षा यात्रा प्रणाली का विकास किया गया.
– SMS अलर्ट शुरू होगा.
– कागज रहित टिकट प्रणाली का विकास होगा.
– स्टेशन सफाई के लिए नया विभाग.
– कचड़े से बिजली पैदा करने वाले संयंत्र का होगा विकास.
– स्टेशनों के शौचालयों में सुधार की जरूरत, 650 अतिरिक्त शौचालय बनाए जाएंगे.
– आगामी पांच साल में 8.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश.
– सुविधा सुधार पर 20,000 से अधिक सुझाव मिले.
– चार लक्ष्य: ग्राहक सुविधा में लगातार सुधार, रेल को यात्रा का सुरक्षित माध्यम बनाना, व्यापक विस्तार, भारतीय रेल को आत्म-निर्भर बनाना.
– रेल राष्ट्रीय संपर्क की रीढ़.
– दूर-दराज क्षेत्रों में संपर्क बढ़ाने (लास्ट माइल कनेक्टिविटी) के लिए निजी क्षेत्रों से भागीदारी.
– रेल आधुनिक भारत का एकीकरण करने वाला.
– पिछले कई दशकों से इसकी सुविधाओं में सुधार नहीं.
– निवेश अभाव का दुष्चक्र समाप्त होना चाहिए.
– नेटवर्क में 1,219 सेक्शन- अधिकतर पर कार्य का काफी दबाव.
– आगामी पांच साल में क्षमता विस्तार की मंशा.

Related post

जिनेवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 353वीं शासी निकाय की बैठक

जिनेवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 353वीं शासी निकाय की बैठक

 PIB Delhi ———-  अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 353वीं शासी निकाय की बैठक 10 मार्च से 20…
स्थिरता एक साझा जिम्मेदारी है: श्री  प्रहलाद जोशी

स्थिरता एक साझा जिम्मेदारी है: श्री प्रहलाद जोशी

 पीआईबी ‌(नई दिल्ली)  उपभोक्ता  मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, श्री…
अंतहीन संघर्ष, कोई पहचान नहीं’:  ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र ध्वस्त हो जाएगा

अंतहीन संघर्ष, कोई पहचान नहीं’: ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र ध्वस्त हो जाएगा

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स)  20 साल की सेवा वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महमूदा कहती हैं, “अगर हम सिर्फ़…

Leave a Reply