रेल दुर्घटना : उच्च-स्तरीय आपात बैठक की समीक्षा

रेल दुर्घटना : उच्च-स्तरीय आपात बैठक की समीक्षा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हरदा जिले में कल रात हुई रेल दुर्घटना के प्रभावितों के लिये बचाव और राहत व्यवस्थाओं की आज यहाँ उच्च-स्तरीय आपात बैठक में समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि राहत और बचाव कार्य युद्ध-स्तर पर किये जायें। घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बैठक में निर्णय लिया गया कि रेल दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार रेलवे की सहायता के अलावा दो-दो लाख रूपये की सहायता देगा। साथ ही दुर्घटना में गंभीर घायलों को 50 हजार रूपये तथा अन्य घायलों को 10 हजार रूपये की मदद दी जायेगी।

बैठक में गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र और राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह भी उपस्थित थे। बैठक के तुरन्त बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान घटना स्थल के लिये रवाना हुए।

बैठक में तय किया गया कि राहत और बचाव कार्यों की देख-रेख भोपाल से गृह मंत्री श्री गौर तथा राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह करेंगे। इसी तरह हरदा में वन मंत्री डॉ.शेजवार राहत और बचाव कार्यों की देख-रेख करेंगे। बैठक के दौरान श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु से दूरभाष पर बात की। राज्य शासन रेलवे प्रशासन से लगातार संपर्क में है। बैठक में बताया गया कि कल रात करीब 11.30 बजे अति वृष्टि के कारण हरदा से 25 किलोमीटर दूर माचक नदी में बाढ़ आयी और मिट्टी के कटाव के कारण रेल की पटरियों का सपोर्ट हट गया। इससे कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस के 21 डिब्बे डिरेल हो गये।

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल हरदा और खण्डवा जिला प्रशासन से बचाव दल भेजे गये। अति वर्षा के कारण सड़क संपर्क कटे होने से आस-पास के गाँवों के सरपंचों तथा ग्रामीणों को भी घटना-स्थल पहुँचने के लिये कहा गया। सेना से भोपाल और महू में संपर्क कर बचाव दल भेजने का आग्रह किया गया। हरदा से भी होमगार्ड का बचाव दल भेजा गया। बचाव दलों ने रात में ही पहुँचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। अब तक 27 मृतकों के शव मिले हैं तथा 70 लोगों के घायल होने की सूचना है। बचाव और राहत कार्य जारी है। घायलों को आवश्यकतानुसार घटना स्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया तथा नजदीकी अस्पतालों में ले जाने की व्यवस्था की गयी।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और श्री एस.के. मिश्रा, पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबंध श्री मैथिलीशरण गुप्त भी उपस्थित थे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply