• August 10, 2018

रेलवे विभाग की जमीन पर पार्क : कौशिक

रेलवे विभाग की जमीन पर  पार्क : कौशिक

बहादुरगढ़—- शहर से निकल रही रेलवे लाइन के साथ रेलवे ग की ओर से सांखोल सीमा से परनाला तक पार्क विकसित किया जाएगा ताकि शहर के सौंदर्यकरण के साथ ही स्वच्छता की ओर आगे बढ़ा जा सके।

रेलवे विभाग के माध्यम से इस विकास परियोजना को लेकर विधायक नरेश कौशिक ने दिल्ली में मंडल रेल प्रबंधक आरएन सिंह से मुलाकात की और रेलवे से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

विधायक कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ हलका विकास की ओर उन्मुख हो रहा है और रेलवे के माध्यम से विकास कार्यों को और गति दी जा रही है। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक से हुई बातचीत में रेलवे लाइन के साथ रेलवे विभाग की भूमि का सौंदर्यकरण करने की बात कही, जिस पर संबंधित अधिकारी की ओर से बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में रेलवे लाइन के साथ विभाग की भूमि पर पार्क को विकसित करने की सहमति जताई।

विधायक ने कहा कि नए पार्क के साथ ही लाइनपार क्षेत्र का रेलवे लाइन के उपर से पैदल संचालन के लिए नया फुटओवर ब्रिज भी जल्द बनाया जाएगा और इससे प्लेटफार्म की कनेक्टिविटी के साथ ही शहरी क्षेत्र का लाइनपार से सीधा जुड़ाव होगा।

विधायक ने बताया कि नई बस्ती व लालचंद कालोनी की रेलवे विभाग की ओर से बंद की गई गलियों को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। जिसमें रेल मंडल प्रबंधक ने पैदल संचालन के लिए कालोनियों की गलियों को खोलने की सहमति दी।

उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के लोगों को रेलवे विभाग से संबंधित हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विभाग सजग है। उन्होंने विधायक की ओर से रखी गई मांगों को पूरा करते हुए विकास में सहभागी बनने का विश्वास दिलाया।

विधायक ने कहा कि रेलवे विभाग के सहयोग से भी बहादुरगढ़ हलका विकास कार्यों में निरंतर आगे बढ़ेगा और हलके की जनता की सुख सुविधाओं के लिए वे पुरजोर प्रयासरत हैं।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply