• April 26, 2017

रेनीवेल आधारित पेयजल संवर्धन योजना का शिलान्यास

रेनीवेल आधारित पेयजल संवर्धन योजना का शिलान्यास

चण्डीगढ़—————-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पलवल जिला के दुधौला गांव में 185 करोड़ रूपये लागत की रेनीवेल आधारित पेयजल संवर्धन योजना का शिलान्यास करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पेयजल योजना का कार्य 02 वर्षों की समयावधि में पूर्ण कर लिया जाए।

मुख्यमंत्री ने दुधौला में कुल 06 एकड़ क्षेत्र में कुल 04 करोड़ 33 लाख 82 हजार रूपये लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेनीवेल आधारित यह पेयजल संवर्धन योजना एक बड़ी योजना है और अधिकारी वर्ग इस योजना का कार्यान्वयन आगामी 02 वर्षों में पूर्ण कर लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।

उन्होंने बताया कि कुल 185 करोड़ रूपये लागत की रेनीवेल आधारित इस पेयजल संवर्धन योजना से कुल 84 गांवों के लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होने से लोगों की पेयजल की समस्या का समाधान हो सकेगा। रेनीवेल आधारित इस पेयजल योजना से लाभान्वित होने वाले 84 गांवों में पृथला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 43 गांव, पलवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 12 गांव व हथीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 29 गांव शामिल हैं।

इस पेयजल योजना से उक्त गांव के लोगों को प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 70 लीटर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। उक्त दोनों योजनाओं की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डॉं. बनवारी लाल, मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक श्री टेकचन्द शर्मा, विधायक श्री मूलचन्द शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव श्री दीपक मंगला, पूर्व मंत्री श्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक श्री रामरतन , उपायुक्त श्री अशोक कुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश दून पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुलोचना गजराज व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply