रेत माफियाओं का आतंक

रेत माफियाओं का आतंक

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा ) – लम्बे समय से प्रशासन व पुलिस की खामोशी के चलते चम्बल नदी राजघाट के आस पास के अलावा अनेक घाटों से रेत माफियाओं द्वारा जमकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। गुरूवार की दोपहर जब एक घाट से वन कर्मचारी निकल रहा था तो वहां रेत भर रहे माफियाओं ने आधा दर्जन हवाई फायर कर दहशत फैला दी। 12 morena 01 12 morena 02
जिला वनमण्डलाधिकारी विन्सेट रहीम ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार की दोपहर 1 बजे के लगभग कैंथरी कैमरा घाट पर तैनात घाट प्रभारी गांव के पास व चम्बल नदी के किनारे से गुजर रहा था, तभी वहां अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रहे माफियाओं ने वन विभाग की टीम के होने के चलते आधा दर्जन के लगभग हवाई फायर कर दिए। फायरिंग देखकर घाट प्रभारी वहां से भाग निकला और फायरिंग की सूचना तुरंत डीएफओ को दी। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले माफिया मौके से भाग चुके थे। फिलहाल सरायछौला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और फायरिंग करने वालों की छानबीन कर रही है।
उल्लेखनीय है कि राजनैतिक दबाव एवं वन विभाग तथा पुलिस के साथ रेत माफियाओं द्वारा की गई घटनाओं के कारण जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा लम्बे समय से रेत माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, परिणामस्वरूप पिछले कई महीनों से रेत माफिया पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं और चम्बल राजघाट के नीचे सहित अनेक घाटों से जमकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं, जिससे जलीय जीवों को खतरा बढ़ गया है, वहीं माननीय न्यायालय द्वारा चम्बल नदी से रेत का उत्खनन प्रतिबंध होने के बावजूद उसके आदेश की हवा निकाली जा रही है। लगातार चम्बल से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेक्टर ट्रालियां रेत भरकर जिलेभर में आ रही हैं और प्रशासन व पुलिस मूकदर्शक बना हुआ है।
घटना से पहले निकले रेत से भरे कई ट्रेक्टर
चम्बल घाट पर हवाई फायरिंग की घटना से पूर्व एबी रोड से कई ट्रेक्टर ट्राली रेत से भरकर मुरैना शहर की ओर आए। जिसकी जानकारी वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को प्राप्त हुई तो उन्होंने रेंज में देख रेख कर रहे वनकर्मी से जानकारी चाही, जिसपर से वनकर्मी तुरंत मौके की ओर रवाना हो गया। वरिष्ठ अधिकारी को यह तक ज्ञात हो गया था कि रेत का अवैध उत्खनन बाबा देवपुरी मार्ग से किया जा रहा है।
इनका कहना है…
रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत का खनन किया जा रहा है। पंचायत चुनाव के चलते बटालियन का फोर्स उपलब्ध नहीं है। एसपी मुरैना से अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने के लिए फोर्स की मांग की है, जैसे ही फोर्स उपलब्ध होगा, अवैध उत्खनन के कार्य पर अंकुश लगाया जाएगा।
विन्सेट रहीम, डीएफओ मुरैना

रेत माफियाओं ने सब्जी बिक्रेताओं को धुना
मुरैना। कृषि उपज मण्डी परिसर में संचालित थोक सब्जी मण्डी में सब्जी लेकर आ रहे कुछ किसानों की वाईपास रोड पर रेत माफियाओं ने मारपीट कर डाली, जिससे आक्रोशित सब्जी बिक्रेताओं ने मण्डी में हड़ताल कर दी और इस संबंध में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। 12 morena 06
जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह कुशवाह समाज के कुछ लोग साईकिलों पर सब्जियां रखकर वाईपास रोड से कृषि उपज मण्डी परिसर स्थित थोक सब्जी मण्डी आ रहे थे। वाईपास रोड पर सुबह के समय रेत भरे ट्रेक्टर ट्राली भी गुजर रहे थे, इस दौरान एक ट्रेक्टर चालक ने एक सब्जी बिक्रेता की साईकिल में टक्कर मार दी, जब कुशवाह समाज के लोगों ने इसका विरोध किया तो रेत माफियाओं ने गाली गलौच व जातिय अपमान करते हुए उनकी मारपीट कर डाली तथा उस समय जातिय हिंसा फैलने की संभावना उत्पन्न हो गई।

पीडि़त कुशवाह समाज के लोगों ने मण्डी में हड़ताल कर अपनी फरियाद लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे, तो वहां उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीडि़त कुशवाह समाज के लोग सरपंच गिर्राज सिंह कुशवाह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की, कि उन्हें न्याय नहीं मिला तो कुशवाह समाज आंदोलन करेगा तथा चार दिन 15 फरवरी तक थोक सब्जी मण्डी बंद रहेगी। कुशवाह समाज ने वाईपास रोड से रेत की ट्रालियों को रोकने की भी मांग की है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply