• October 11, 2016

रूस-राजस्थान बिजनेस फोरम साझेदारी से खुलेंगे विकास के नए अवसर – उद्योग मंत्री

रूस-राजस्थान बिजनेस फोरम साझेदारी से खुलेंगे विकास के नए अवसर – उद्योग मंत्री

जयपुर,11 अक्टूबर। उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा है कि राजस्थान में बड़ी संख्या में कुशल और युवा मानवश्रम है, वहीं रूस के पास तकनीक और मार्केटिंग की क्षमताएं हैं। ऎसे में राजस्थान और रूस के बीच साझेदारी के प्रयास विकास के नए अवसर खोलेंगे। श्री खींवसर मंगलवार को एसएमएस कन्वेंशन सेंटर में रूस-राजस्थान बिजनेस फोरम की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के कुशल नेतृत्व में राजस्थान निवेश के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है।

उन्होंने जानकारी दी कि ‘ईज ऑफ डुइंग बिजनेस’ की दिशा में राज्य में किए गए प्रयासों से राज्य निवेशकर्ताओं की पहली पसंद बना है। उन्होंने बताया कि राज्य में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना लागू की गई है, जिसके अंतर्गत उद्योग स्थापित करने पर एंट्री टैक्स नहीं लिया जाता और कई अन्य रियायतें प्रदान की जाती हैं। साथ ही राज्य में विभिन्न क्षेत्रों की नई नीतियां लागू की गई हैं और श्रम कानूनों में सुधार किया गया है।

श्री खींवसर ने कहा कि अब समय आ गया है, जब राजस्थान और रूस अपनी साझेदारी से विकास की नई राह पर चलें। उद्योग मंत्री ने कहा कि राजस्थान में कुशल मानवश्रम है, यहां लैंड बैंक उपलब्ध है, दिल्ली-मुम्बई इंडस्टि्रयल कॉरिडोर का बड़ा हिस्सा यहां से गुजरने वाला है, यहां आईटी, टूरिज्म और हैल्थ सिटीज हैं, ऎसे में राजस्थान में निवेश की असीम संभावनाएं मौजूद हैं।

श्री खींवसर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति श्री व्लादिमिर पुतिन के बीच रक्षा, रेलवे, तेल और भारी संयंत्रों के क्षेत्र में साझेदारी हो रही है, ऎसे में रूस और राजस्थान के बीच साझेदारी के भी अच्छे अवसर खुले हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में पिछले दिनों की गई रूस यात्रा का स्मरण करते हुए कहा कि रूस में ‘इनोप्रोम-2016’ का भारत प्रमुख साझेदार देश था और यात्रा के दौरान राजस्थान और रूस के बीच साझेदारी के अभिनव प्रयास शुरू हुए थे। अब रूसी दल की इस यात्रा से ये अवसर और आगे बढ़े हैं।

उन्होंने रूसी दल को आगामी नवम्बर में आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम)’ में आने का निमंत्रण भी दिया। इससे पहले ‘बिजनेस रशिया’ के प्रेसिडेंट श्री एलेक्से रेपिक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रूस राजस्थान के साथ साझेदारी के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से उनकी रूस यात्रा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही सिंचाईं में सहयोग पर बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में खनिज क्षेत्र में भी साझेदारी की संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में गोवा में होने जा रहे ब्रिक्स सम्मेलन के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। इस अवसर पर रूस में निवेश की संभावनाओं पर एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया।

बैठक में रीको के मैनेजिंग डायरेक्टर और ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन के कमिश्नर श्री वैभव गालरिया ने राजस्थान में निवेश की संभावनाओं पर प्रस्तुतीकरण देते हुए कहा कि साझेदारी के प्रमुख क्षेत्रों में ऑटो इंजीनियरिंग, सेरेमिक्स और माइनिंग, सौर ऊर्जा और कृषि शामिल हैं। उन्होंने राज्य की निवेश अनुकूल स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला और सरकार की ओर से किए गए विशेष प्रयासों की जानकारी दी। इससे पूर्व एक शॉर्ट फिल्म के माध्यम से भी राजस्थान में निवेश के अवसरों की जानकारी दी गई।

सीआईआई राजस्थान स्टेट काउंसिल के चेयरमैन श्री रजत अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि राजस्थान और रूस के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा, रक्षा, तकनीक और आधारभूत ढांचा एवं विकास के क्षेत्र में दोनों क्षेत्रों के बीच साझेदारी की संभावनाएं हैं।

बैठक में महिंद्रा वल्र्ड सिटी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री संजय श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग श्री उमेश कुमार और विभिन्न अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में रूस और राजस्थान के उद्योगपति भी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply