• April 18, 2020

गरीबों बीच अनाज और खाद्य सामग्री वितरित

गरीबों बीच अनाज और  खाद्य सामग्री वितरित

प्रतापगढ़ (मोहित भवसार)—- विधायक रामलाल मीणा व एआईसीसी सदस्य सुरेन्द्र चंडालिया अपने कुछ कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो व अधिकारियों के साथ देवपुरा,ग्यासपुर होते हुए सुदूर पहाड़ियों की गोद मे बसे पाल ग्राम पंचायत के विभिन्न गाँवों में पहुंचकर गरीब असहाय लोगो को खाद्य सामग्री और गेहूँ वितरित करायें!

जिला प्रवक्ता व विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि बड़ीसादड़ी विधानसभा के अन्तिम छोर पर घने जंगल मे बसे गांव और ढाणीया जहा पहुँच पाना हर किसी व्यक्ति के लिये आसान नही है! जहा पहुँचते ही मोबाइल नेट्वर्क भी रेंज से बाहर हो जाते हैं ! प्रशासनिक अधिकारी जहा वर्ष मे एक आध बार बड़ी मुश्किल से पहुंच पाते हैं!

ऐसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र मे पहुंचकर विधायक रामलाल मीणा ने कोरोना की संकट की घड़ी मे उन परिवारों की सुध ली जिनके पास खाने को कुछ भी नही! विधायक मीणा के साथ पंचायत समिति प्रतापगढ़ विकास अधिकारी मणिलाल जी महिड़ा, एआईसीसी सदस्य सुरेन्द्र जी चंडालिया,जिला महासचिव दिग्विजय सिंह जी कुलथाना,रामसिंह जी ग्यासपुर पुर्व सरपंच ग्यासपुर सूरजमल जी मीणा,रामलाल जी मेगवाल नकोर, हुरजी भाई ,नाथूलाल जी मीणा,भगवत जी आंजना,ग्राम विकास अधिकारी,राधे श्याम धाकड़,रतन मीणा, सचिन जी वोरा, गणपत जी मीणा,कनिष्ठ सहायक बाबुलाल जी मीणा,बंशीलाल मीणा, सहित कई कर्मचारी पुलिस के कार्मिक,सह सचिव कांग्रेस अशोक जी कुमावत,हीरालाल जी, बालकृष्ण जी सहित कई कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे! विधायक मीणा मुख्यमंत्री महोदय के *कोई भूखा ना सोए अभियान* को प्रतापगढ़ के किसी भी कोने मे असफल नही होने देना चाहते है, कल विधायक जी ने राजस्थान पत्रिका के लाइव कार्यक्रम मे कहा था कि कोई भी कोना अछूता नही रहेगा लगभग हर जगह मे जा रहा हु,जहा मे नही पहुंच पाता वहा कार्यकर्ता पहुंच कर मदद कर रहे और भी कोई ऐसा दुर्गम क्षेत्र जहा कोई नही पहुंचेगा वहा भी मैं पहुंच कर लोगो को सहायता पहुंचाउंगा ! और आज इस वादे को साकार किया !

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply