रिवर्स-बायर सेलर मीट-एम.पी. एक्सपोर्टेक: 85 एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) हस्ताक्षरित

रिवर्स-बायर सेलर मीट-एम.पी. एक्सपोर्टेक: 85 एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) हस्ताक्षरित

भोपाल में दूसरे दिन आज रिवर्स-बायर सेलर मीट-एम.पी. एक्सपोर्टेक में विदेशी बायर ने गहन रुचि प्रदर्शित की। बायर्स और सेलर्स के बीच 1000 करोड़ मूल्य से अधिक के लगभग 85 एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) हस्ताक्षरित हुए।

इन ईओआई में प्लास्टिक एवं पेकेजिंग मटेरियल, मसाले एवं आर्गेनिक उत्पाद, परिष्कृत तथा बिना परिष्कृत खाद्य उत्पाद, हर्बल उत्पाद एवं दवाइयाँ, टेक्सटाइल यार्न एवं फेब्रिक, इंजीनियरिंग तथा मशीन उत्पाद (इलेक्ट्रिक उत्पाद, फेब्रिकेशन, कास्टिंग, फिक्चर्स एण्ड फिटिंग्स, पॉवर एवं ट्रांसफार्मर इक्विपमेंट, इन्सुलेशन, कण्डेंसर एण्ड हीट एक्सचेंजर सेक्टर) के ईओआई शामिल हैं। मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम द्वारा भारत और राज्य सरकार के सहयोग से भोपाल में 26 से 28 मार्च तक आठवीं रिवर्स बायर-सेलर मीट-एम.पी. एक्सपोर्टेक 2015 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 21 देश के 80 विदेशी बायर और प्रदेश के 110 सूक्ष्म-लघु उद्यमी भाग ले रहे हैं।

बिजनेस टू बिजनेस बैठकें

आज बायर्स और सेलर्स की बिजनेस टू बिजनेस बैठकें हुईं। बैठकों के अच्छे परिणाम सामने आये। स्टॉलों पर प्रदेश के उद्यमियों की लगाई गई उत्पाद प्रदर्शनी की न केवल विदेशियों बल्कि प्रदेश के उद्यमियों ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर जानकारी ली। इंजीनियरिंग सेक्टर के लिये वेण्डर डेव्हलपमेंट कार्यशाला भी हुई। इसके साथ ही डायरेक्टर जनरल ऑफ फारेन ट्रेड ने प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों द्वारा उत्पादित उत्पादों के निर्यात संबंधी जानकारी दी।

राजनयिक सत्र

एक्सपोर्टेक-2015 में आज ‘इंटरेक्टिव सेशन ऑफ गव्हर्नमेंट ऑफ मध्यप्रदेश विद डिप्लोमेट’ हुआ। इस सेशन में अफगानिस्तान, बोसनिया, मालदीव, रीट्रिया, युगांडा, इजिप्ट, ब्राजील, जिम्बाबवे आदि देशों के राजदूत, उच्चायुक्त एवं चार्ज डी अफेयर ने भाग लिया। इस सत्र में मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर प्रमुख सचिव वाणिज्य, उद्योग और रोजगार श्री मोहम्मद सुलेमान ने प्रस्तुतिकरण दिया। मीट समापन 28 मार्च को सुबह 10 बजे होगा।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply