- February 5, 2015
रिपोर्ट तलब: कापी जाँचे बिना अंक दिये जाने की गंभीर मामला: -कुलाधिपति
जयपुर- राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने कोटा के राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच किए बिना अंक दिए जाने वालों को डिग्रियाँ जारी करने की घटना को गंभीरता से लिया है। श्री सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलपति को इस संबंध में रिपोर्ट के साथ तलब किया है।
राज्यपाल श्री सिंह ने विश्वविद्यालय से घटना की बिन्दुवार विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। कुलाधिपति श्री सिंह ने इस संबंध में वस्तुस्थिति की विस्तृत रिपोर्ट एक सप्ताह में उनके पास पेश करने के लिए कुलपति को निर्देश दिए है।
राज्यपाल श्री सिंह ने ऐसी समस्त कॉपियों को सील किये जाने के लिए कहा है। विश्वविद्यालय को भेजे पत्र में कुलाधिपति श्री सिंह ने कुलपति से इस प्रकार की लापरवाही के लिए जिम्मेदारी तय करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं।
कुलाधिपति श्री सिंह ने कुलपति से इस रिपोर्ट में विषयवार छात्रों की संख्या, कॉपियों की संख्या के साथ ही उपलब्ध कॉपियों को सील किये जाने तथा इस प्रकार की लापरवाही के लिये उत्तरदायित्व निर्धारण कर इसकी सूचना राजभवन प्रस्तुत करने को कहा है।
राज्यपाल श्री सिंह राज्य की उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रयासरत है। वे ऐसे घटनाओं से दु:खी हो जाते है। श्री सिंह चाहते हंै कि किसी भी विद्यार्थी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। शिक्षक अपने उत्तरदायित्वों का ईमानदारी से पालन करें। कुलाधिपति चाहते है कि समाज, प्रदेश व देश के भविष्य के साथ कोई नाइंसाफी ना हो।
—