• January 9, 2015

रिकार्ड रूम का किया निरीक्षण -सचिव श्री सुधीर भार्गव

रिकार्ड रूम का किया निरीक्षण -सचिव श्री सुधीर भार्गव

केन्द्र सरकार की योजनाओं का आमजन को समुचित लाभ मिले

जयपुर-  भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सचिव श्री सुधीर भार्गव ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जाकर आमजन को समुचित लाभ पहुंचाने के लिए पुरजोर प्रयास किये जायें।

श्री भार्गव गुरूवार को जयपुर जिला कलक्ट्रेट के सभागार में केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, उद्यानिकी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, शिक्षा एवं चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का समयबद्घ क्रियान्वयन करने के साथ-साथ प्रभावी मॉनिटरिंग भी करें ताकि जरूरतमंद लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिल सके।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री स्वरूप सिंह पवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर पूर्व श्री एच. एम. ढाका सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

रिकार्ड रूम का किया निरीक्षण

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सचिव श्री सुधीर भार्गव ने जिला कलक्ट्रेट के रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया तथा रिकार्ड को सुरक्षित रूप से संधारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि रिकार्ड का डिजिटलाईजेशन करने का प्रयास किया जाये।

Related post

जिनेवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 353वीं शासी निकाय की बैठक

जिनेवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 353वीं शासी निकाय की बैठक

 PIB Delhi ———-  अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 353वीं शासी निकाय की बैठक 10 मार्च से 20…
स्थिरता एक साझा जिम्मेदारी है: श्री  प्रहलाद जोशी

स्थिरता एक साझा जिम्मेदारी है: श्री प्रहलाद जोशी

 पीआईबी ‌(नई दिल्ली)  उपभोक्ता  मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, श्री…
अंतहीन संघर्ष, कोई पहचान नहीं’:  ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र ध्वस्त हो जाएगा

अंतहीन संघर्ष, कोई पहचान नहीं’: ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र ध्वस्त हो जाएगा

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स)  20 साल की सेवा वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महमूदा कहती हैं, “अगर हम सिर्फ़…

Leave a Reply