• April 28, 2018

राहगीरी — रेलवे रोड पर बालीवुड सिंगर गजेंद्र फौगाट का धमाल

राहगीरी — रेलवे रोड पर  बालीवुड सिंगर गजेंद्र फौगाट का धमाल

बहादुरगढ़—-अगर आप बहादुरगढ़ या आस-पास रहते हैं और संडे की सुबह कुछ नया करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो प्रशासन की ओर से आपकी सुबह को खुशनुमा बनाने के लिए राहगीरी इवेंट का आयोजन किया जा रहा है।

28.04.18 WElcome

रविवार, 29 अप्रैल की सुबह 6.30 बजे राहगीरी कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।

इस इवेंट में बॉलिवुड सिंगर गजेंद्र फौगाट, मिमिक्री आर्टिस्ट अमित वर्मा सहित अनेक कलाकार आपके लिए एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज लेकर आ रहे हैं। मैराथन, ऐरोबिक्स, योग,हेल्थ चेक अप, रस्साकशी, स्लो साइक्लिंग, फास्ट वॉक, पेंटिंग, रोड सेफ्टी, बॉक्सिंग व दूसरे इवेंट आपको वीकेंड पर रिलेक्स और रिफ्रेश कर देंगे। इस इवेंट में आपके साथ झज्जर की डीसी सोनल गोयल तथा एसपी पंकज नैन भी भागीदारी बनेंगे।

बहादुरगढ़ में इस इवेंट में भागीदारी के लिए किसी प्रकार की आयु सीमा भी निर्धारित नहीं की गई ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान के साथ महिलाएं भी राहगीरी को पूरा एंजाय कर सकती हैं।

************************* तैयारियों का जायजा ****************************

राहगीरी की तैयारियों को लेकर एसडीएम जगनिवास ने शनिवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों के इंतजामों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

राहगीरी इवेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, राहगीरी इवेंट के दौरान शारीरिक अभ्यास के साथ-साथ मानसिक विकास से संबंधित एक्टिविटी आयोजित की जाएगी।

देखने लायक होगी नौजवानों की मैराथन और बुजुर्गों की तेज चाल :

एसडीएम ने बताया कि राहगीरी में लड़के-लड़कियों के लिए मैराथन दौड़ और बुजुर्गों के लिए तेज चाल के इवेंट रखे गए हैं।

अभिभावक व शिक्षक राहगीरी इवेंट में लड़कियों को भागीदारी के लिए प्रेरित करें ताकि यह आयोजन सफल साबित हो और लिंग भेद की समाप्ति के उद्देश्य को पूरा करें।

राहगीरी में फन एक्टिविटीज के साथ लगेगा हेल्थ कैंप :

एसडीएम जगनिवास ने बताया कि राहगीरी कार्यक्र म में नुक्कड़ नाटक, स्किट, म्यूजिक , एरोबिक्स, जिमनास्टिक, साइक्लिंग, मुक्केबाजी का रोचक व अनूठा संगम होगा। कार्यक्रम की रूपरेखा इस तरह तैयार की गई है कि सभी आयु वर्ग के बच्चे, युवा, युवती, महिला एवं पुरूष तनाव मुक्त होकर राहगीरी के भागीदार बने।

राहगीरी कार्यक्रम में स्वस्थ जांच शिविर भी लगाया जाएगा,जिसमें स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम बीपी, शुगर आदि के टेस्ट किए जाएंगे।

यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जाएगी। अनुभवी योग प्रशिक्षकों द्वारा राहगीरी कार्यक्रम के दौरान योग अभ्यास करवाया जाएगा।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply