- August 3, 2018
राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस—हाथकरघा उत्पादों का प्रदर्शन
जयपुर——— राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर 7 अगस्त को जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में राजस्थान के परंपरागत हाथकरघा उत्पादों का प्रदर्शन भी होगा।
एमएसएसमई सचिव श्री नवीन महाजन ने बताया कि जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम पर आयोजित समारोह में देश भर के हस्तकरघा बुनकरो के सामने प्रदेश के हाथकरघा उत्पादों के प्रदर्शन के साथ ही लाइव डेमो के माध्यम से कोटा डोरिया के निर्माण, रंग संयोजन, लवाण की दरी का निर्माण की प्रक्रिया का सजीव प्रदर्शन किया जाएगा।
सचिव श्री महाजन नेे बताया कि उद्योग विभाग ने बुनकर संघ राजस्थान हैण्डलूम डब्लपमेंट कारपोरेशन के सहयोग से राजथान के उत्कृृष्ठ उत्पादों को प्रदर्शित करने की व्यवस्था की है। जयपुर मेें राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन से प्रदेश के हाथकरघा बुनकरों को अन्य राज्यों में हो रहे कार्यों, बुनकरों की लाभकारी योजनाओं और अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर अन्य प्रदेशों में बाजार तलाशने का अवसर मिल सकेगा।
श्री महाजन ने बताया किइस अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कारों में कोटा के बुनकर श्री जाकिर हुसैन, बारां की श्रीमती नूर बानो, जैसलमेर के श्री तुलसा राम, दौसा के श्रीमती ललीता देवी और श्रीगंगानगर की श्रीमती भगवती को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
आयुक्त डॉ. समीर शर्मा ने बताया कि प्रदेश के हाथकरघा बुनकरों को हाथकरघा क्षेत्र में देश और प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में किए जा रहे नवाचारों, बेस्ट प्रेक्टिसेज, बाजार की मांग, डिजाइनों, तकनीक आदि को साझा करने का अवसर उपलब्ध होगा।
उन्हाेंने बताया कि राजस्थान की परंपरागत लहरियां से लेकर कोटा डोरिया साड़ी, कोटा डोरिया जरी, कोटा सिल्क, डोरिया ड्रेस मैटेरियल, कॉटन हैण्डलूम साड़ियां, दरी रंगीन खेस, सूतीमालाणीपट्टु , मैरिला कॉटन दुपट्टा आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश के जाने माने हस्तशिल्पी व डिजाइनर श्री मोहम्मद यासिन अंसारी द्वारा तैयार मांगरोल की कोटा डोरिया साड़ी, श्री सदाम हुसैन अंसारी की कैथून की कोटा डोरिया साड़ी, श्री नसरुद््दीन असांरी की कोटा डोरिया जरी साड़ी, जयपुर के श्री मोहम्मद साबिर की डिजाइन की हुई कोटा सिल्क व परंपरागत लहरियां, जयपुर के ही अब्दुल गनी व श्री अब्दुल मजीद द्वारा डिजाइन की हुई मुगल ब्लॉक प्रिंट की साड़ियां, जयपुर के अब्दुल मजीद द्वारा परंपरागत बजरी ब्लॉक प्रिंट, पद्मश्री रामकिशोर डेरेवाला द्वारा वेजिटेबल कलर की कॉटन हैण्डलूम साड़ी और बगरु प्रिंट की साडियां प्रदर्शित की जाएगी।
इस अवसर पर कोटा से जाकिर हुसैन, श्री नईमुद््दीन, बारां से नूरबानों, रुखसाना बानो, जैसलमेर पोखरण ने तुलसाराम थाट, दौसा से श्रीमती ललीता देवी, फलोदी जोधपुर से श्री बंशी लाल, जालौर से कमला देवी, पाली बगड़ीनगर से श्री नारायण लालऔर श्री गंगानगर से श्रीमती भगवानी देवी के उत्पाद प्रदर्शित होंगे।
अतिरिक्त निदेशक श्री डीसी गुप्ता ने बताया कि करीब 11 जिलों के हाथकरघा बुनकरों के उत्पाद प्रदर्शित होंगे। उल्लेखनीय है कि उद्योग विभाग स्तर पर उपनिदेशक श्री चिंरजी लाल प्रभारी और महाप्रबंधक जयपुर श्री आर. के. आमेरिया राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस के आयोजन का समन्वय कर रहे हैं।