• August 1, 2018

राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस –बुनकर पुरस्कार वितरण

राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस –बुनकर पुरस्कार वितरण

जयपुर—-राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस इस बार जयपुर में 7 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।

उद्योग आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के बुनकर पुरस्काराें के वितरण के साथ ही इस साल के राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कारों का वितरण भी इस समारोह में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इससे पहले केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस चेन्नई, बनारस और गोहाटी में आयोजित किए गए हैं।

डॉ. शर्मा नेबताया कि हाथकरघा क्षेत्र में राज्य के उल्लेखनीय योगदान व पहचान को देखते हुए केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय ने इस साल के चतुर्थ राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस जयपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया है।

आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बुधवार को केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय के बुनकर सेवा केन्द्र दिल्ली के अधिकारियों व विभागीय अधिकारियों के साथ उद्योग भवन में राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस की तैयारियों को लेकर राज्य के जयपुर सहित 10 जिलों के जिला महाप्रबंधकों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रुबरु होते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश के करीब 1500 हाथकरघा बुनकर जयपुर में जुटेंगे। वीसी में उन्होंने अधिकारियों को समन्वय बनाते हुए हाथकारघा बुनकरों को समारोह में लाने, हाथकरघा क्षेत्र में देश और प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में किए जा रहे नवाचारों, बेस्ट प्रेक्टिसेज, बाजार की मांग, डिजाइनों, तकनीक आदि को साझा करने का अवसर उपलब्ध होगा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि दिवस के अवसर पर उपस्थित बुनकरों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के साथ ही अन्य केन्द्र व राज्य की योजनाओं से रुबरु कराया जाएगा।

वस्त्र मंत्रालय के निदेशक बुनकर सेवा केन्द्र दिल्ली श्री विशेष नोटियाल ने बताया कि समारोह मे देश भर के बुनकर प्रतिनिधियों के साथ ही राज्य के करीब 1500 हाथकरघा बुनकर उपस्थित रहेंंगे।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय हाथकरघा बुनकर पुरस्कार वितरण के साथ ही केन्द्र की हाथकरघा बुनकरों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी व मौके पर ही उपस्थित बुनकरों को जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे।

वीसी में अतिरिक्त निदेशक श्री डीसी गुप्ता ने आवश्यक निर्देश दिए। राज्य समन्वयक श्री आर.के. आमेरिया व प्रभारी उपनिदेशक श्री चिरंजी लाल ने विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर बुनकर सेवा केन्द्र की उपनिदेशक रुचि यादव, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अविन्द्र लढ़ढा, श्री संजीव सक्सैना, श्री एसएस शाह, श्री सीएल वर्मा, उपनिदेशक श्री रविश शर्मा, महाप्रबंधक जयपुर ग्रामीण श्री मधुसूदन शर्मा, आरएचडीसी के श्री नायाब खान और बुनकर संघ के अमित बोहरा उपस्थित थे।

—-

Related post

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अजमेरी ख़ानम (गया) — इस  वर्ष सितंबर माह में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…

Leave a Reply