• September 6, 2016

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-वास्तविक अर्थ

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-वास्तविक अर्थ

जयपुर, 6 सितम्बर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं में नवनियुक्त अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए आधारभूत कौशल विकास के लिए दो-दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ।IEC6-9-2016-a

इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के प्रशिक्षण सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का शुभारंभ विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने नवआंगतुक स्वास्थ्यकार्मिकों को एनएचएम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वास्तविक रूप में एनएचएम समुदाय सेवा है एवं प्रत्येक एनएचएमकर्मी के लिए राष्ट्रीय विकास में सहभागिता निभाने का समुचित मंच है।

मिशन निदेशक ने प्रशिक्षण के नवनियुक्त जिला लेखा प्रबंधकों, परिवार कल्याण परामर्शदाताओं, दक्षता मेंटर, रेफ्रिजरेटर मैकेनिक एवं किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में चयनित किशोर परामर्शदाताओं को एनएचएम के उद्देश्य प्राप्ति में उनकी भूमिका पर विस्तार विचार-विमर्श किया।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक नवनियुक्त एनएचएम कार्मिकों के लिए राज्यस्तर पर विशेष आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन प्रारंभ किये गये हैं एवं नवआंगतुकों को एनएचएम उद्देश्य, महत्व, कार्यप्रणाली एवं स्वास्थ्य सूचकांक की जानकारी संबंधित विशेषज्ञों द्वारा दी जाती है। इससे बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जनसमुदाय को सुलभ हो रही हैं।

उन्होंने मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य सहित गैर-संचारी रोगों पर नियंत्रण, उपचार एवं परामर्श के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नवजात शिशुओं, जटिल प्रसव वाली गर्भवतियों, कुपोषण संभावित बच्चों सहित आरबीएस के में चयनित गंभीर बच्चों को उच्च उपचार हेतु रैफर करने तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभार्थियों को प्रभावी व सुलभ लाभ दिलाने जैसे उद्देश्यों में विशेष गंभीरता बरतकर यथा समय उचित कार्य संपादित करने निर्देश भी दिये।

श्री जैन ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रशिक्षण आयोजन के महत्व पर विशेष बल दिया एवं विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के आपसी जुड़ाव की प्रजेन्टेशन के माध्यम से रोचक जानकारियां दी। उन्होंने नवआंगतुकों से व्यावसायिक सोच से ऊपर सोच विकसित कर जनसेवा की प्रेरणा से सौंपे जा रहे दायित्वों का निर्वाह करने को प्रोत्साहित किया।

निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वी.के. माथुर ने आरसीएच सेवाओं एवं परियोजना निदेशक एनएचएम सुश्री अंजू राजपाल ने चिकित्सा प्रबंधन व रिपोर्टिंग सिस्टम की विस्तृत जानकारी दी। परियोजना शिशु मातृ डॉ. तरुण चौधरी, शिशु स्वास्थ्य डॉ. मनोज अरोड़ा, टीकाकरण डॉ. सतीश गर्ग, आरबीएसके डॉ. सुआलाल, परिवार कल्याण डॉ. गिरीश द्विवेदी ने विस्तार से जानकारी दी।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply