- November 2, 2015
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन : प्रबंधकों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारंभ
जयपुर – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिलों में ब्लॉक स्तर के रिक्त पदों पर चयनित ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकों का पांच दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण सोमवार को पंचायती राज संस्थान एवं ग्रामीण विकास संस्थान के सभागार में हुआ।
निदेशक आरसीएच डॉ.वी.के.माथुर ने बताया इन नवचयनित 85 ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकों को पांच दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण देकर जिलों में संविदा आधार पर नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रबंधकों को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, संचारी व गैर-संचारी रोग एवं अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रशिक्षण में जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित इन सेवाओं की क्रियान्विती का प्रबंधन कार्य में सहयोग करेंगे।
प्रशिक्षण में उप शासन सचिव एनएचएम श्री शाहीन अली खान, परियोजना निदेशक एनएचएम श्री अनिल अग्रवाल, परियेाजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ.तरुण चौधरी, राज्य प्रशिक्षण सलाहकार श्री ललित त्र्पिाठी एवं अन्य अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया।