• January 8, 2015

राष्ट्रीय सहकार मेला : एक लाख के पश्मीना शॉल और अंगोरा शॉल

राष्ट्रीय सहकार मेला : एक लाख के पश्मीना शॉल और अंगोरा शॉल

जयपुर – राष्ट्रीय सहकार व्यापार मेला में कश्मीर की एक लाख रुपये की पश्मीना शॉल तथा आबू की सहकारी समिति का अंगोरा शाल आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। जम्मू कश्मीर की शुद्घ केसर, बादाम व अन्य सूखे मेवे सीधे कश्मीर के हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट द्वारा जयपुर के सहकार मेले में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार श्री अनुराग भारद्वाज ने बताया कि सहकार मेले के प्रति जयपुरवासियों को उत्साहजनक माहौल चल रहा है। उपभोक्ता संघ के एगमार्क मसालों के साथ ही तिलम संघ के तेल की भी सहकार मेले में अच्छी मांग देखी जा रही है। सहकार मेले में तिलम संघ द्वारा मूंगफली, सरसों और सोयाबीन का तेल रियायती दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तरह से उपभोक्ता संघ द्वारा उपहार एगमार्क मसालों पर भी छूट दी जा रही है।

देश के 13 प्रदेशों का सहकार संगम राष्ट्रीय सहकार मेले में जम्मू कश्मीर हैण्डलूम की स्टॉल पर आम आदमी की पंहुच की तीन -चार सौ रु. की रेंज से लेकर एक लाख 8 हजार रु. तक की रेंज का पश्मिना शॉल तक उपलब्ध है । इसी तरह से आबू एग्रो प्रोडक्ट सहकारी समिति की स्टॉल पर अंगोरा फर के शॉल, स्टॉल व अन्य उत्पाद पसंद किए जा रहे हैं। स्टॉल के संचालक ने बताया कि जर्मन अंगोरा नस्ल के खरगोश के फर के बने शॉल 1200 व इससे अधिक की रेंज में उपलब्ध है। इसकी यह खासियत है कि यह शॉल व स्टॉल आदि बेहद हल्के, बुनावट में बेहतरीन होने के साथ गरमाहट से भरे हैं। 1200 से 4000 रुपए की रेंज के यह शॉल अपनी गुणवत्ता, आकर्षकता के कारण लोगों को खूब भा रहे हैं। लुधियाना की स्टॉल पर एक से एक गरम कपड़े खासतौर से जर्सी, स्वेटर आदि उपलब्ध है।

श्री भारद्वाज ने बताया कि सहकार मेले के प्रति गुलाबीनगर वासियों के उत्साह को देखते हुए मेले स्थल पर सर्दी से बचाव के लिए गैस लेंप, सामान केरी करने के लिए ट्रॉली, बच्चों के लिए किड्स जोन, आकर्षक फूडकोर्ट और इनामी ड्रा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर प्रतिदिन तीन इनामी ड्रॉ निकाले जा रहे हैं। मेला स्थल पर साइड में सुविधाजनक पार्किंग व्यवस्था की गई है। सहकार मेला 11 जनवरी तक चलेेगा और इसमें प्रवेश नि:शुल्क हैं। उल्लेखनीय है कि सहकारिता विभाग के सालाना प्रयास में मेले में देश की सहकारी संस्थाओं की 175 स्टॉलें, नि:शुल्क होम्योपैथी व एक्यूप्रेशर जांच सुविधा आदि उपलब्ध है।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply