- March 12, 2016
राष्ट्रीय लोक अदालत : 15 मामलों में 12 लाख 38 हजार 172 राजीनामा
प्रतापगढ़/-12 मार्च 2016 ———- राष्ट्रीय एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष-हेमन्त कुमार जैन एवं जिला कलक्टर-चन्द्रशेखर मुथा के संयुक्त मार्ग-निर्देशन में जिले की सभी न्यायालयों एवं राजस्व न्यायालयों में राजीनामा योग्य दीवानी एवं राजस्व मामलों पर लोक अदालत की मुहर लगाने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को समूचे जिले में लोक अदालत ऐसी धारा न कोई जीता न कोई हारा की तर्ज पर चले राष्ट्रीय लोक अदालत अभियान के दौरान दीवानी एवं प्रि-लिटीगेशन स्टेज के 15 मामलों में 12 लाख 38 हजार 172 रूपये के राजीनामा तय हुए।
आज सवेरे ए.डी.आर. सेन्टर के कान्फ्रेंस हाॅल में राष्ट्रीय लोक अदालत समारोह का आगाज समारोह के मुख्य अतिथि-न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय-चित्तोडगढ़-हुकमसिंह राजपुरोहित , विशिष्ठ न्यायाधीश
-अ.जा./अ.ज.जा.-विकास कुमार खण्डेलवाल, राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच अध्यक्ष-अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-हेमराज मीणा एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट -अरनोद मुख्या.प्रतापगढ़-सुन्दरलाल बंशीवाल एवं जिला अभिभाषक संघ के सचिव-रमेशचन्द्र शर्मा एवं राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच सदस्यगण-भूपेन्द्रसिंह एवं कुलदीप शर्मा की सहभागिता में किया गया।
समारोह का शुभारम्भ अतिथि महानुभाव द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन की रस्म निर्वाह कर किया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में आम जन को सस्ता शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने के मध्यनजर आज प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच अध्यक्ष-हेमराज मीणा एवं सदस्यगण-अभिभाषक भूपेन्द्रसिंह एवं कुलदीप शर्मा ने भी प्राधिकरण के इस पुनीत एवं पावन कार्यक्रम में अपना सक्रिय सहयोग देते हुए आज के आयोजन को सफल बनाने हेतु उपस्थित आये पक्षकारान से वार्ता एवं तालमेल बिठाते हुए विवादों का निपटारा कराने के अथक प्रयास किये।
राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम में विशिष्ठ न्यायाधीश-अ.जा./अ.ज.जा.-विकास कुमार खण्डेलवाल ने अपने उद्बोधन में लोक अदालत के माध्यम से अपने विवादों का निपटारा कराने हेतु पे्ररित किया।
ए.डी.आर सेन्टर पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला अभिभाषक संघ के सचिव-रमेश चन्द्र शर्मा, प्रवीण बोरदिया, भुपेन्द्र ग्वाला, गोपाल तम्बोली इत्यादि ने भी अपनी उपस्थिति को सार्थक करते हुए अपने-अपने पक्षकारान के मामलों को निपटाने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं रखी।
जिले भर की राजस्व न्यायालयोें में चला राष्ट्रीय लोक अदालत का दौर-
राजस्व न्यायालयों के सिरमौर जिला कलक्टर-चन्द्रशेखर मुथा के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रभावी एवं सफल आयोजन हेतु नोडल एवं समन्वयक प्रकोष्ठ अधिकारी-अनुराग भार्गव के समन्वय में जिले की सभी राजस्व न्यायालयों में भी सस्ता, शीघ्र एवं सुलभ न्याय आमजन को आसानी से मिल सके इसी भावना के चलते 1326 मामलों के निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए राष्ट्रीय लोेक अदालत बैंच के अध्यक्ष एवं सदस्यगण ने अपने ही अन्दाज मंे कुछ इस तरह समझाया कि आज के इस राष्ट्रीय लोक अदालत मेले मंे आये पक्षकारान ने अपने मामले को आपसी सहमति व समझाईश से निपटाने को सहजता से तैयार होगये।
जिले भर की राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत की भावना से राजीनामा वार्ता कराते हुए जिसमें राजस्व वाद, अपील, इजराय, नामान्तरकरण, धारा 212 के प्रार्थना-पत्र, धारा 90-91 एल.आर.एक्ट, धारा 136 एल.आर.एक्ट ,अन्य विविध प्रार्थना-पत्रों सहित 12 राजस्व मामलों का निस्तारण सहजता के साथ तय कराये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)