• December 5, 2014

राष्ट्रीय लोक अदालत मेले में राजीनामा की लहर: 185 मामले निपटे

राष्ट्रीय लोक अदालत मेले में राजीनामा की लहर:  185 मामले निपटे

प्रतापगढ़/05.12.2014 – राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राज्य के साथ प्रतापगढ जिले की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन एन.चन्द्र की अगुवाई में जिले की समस्त न्यायालयों में एवं जिला कलक्टर रतन लाहोटी के नेतृत्व में अनवरत् रूप से राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया जा रहा है। आज दिन भर सभी न्यायालयों में कुल 185 मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया गया। 2

 ए.डी.आर सेन्टर जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण के तत्वावधान में प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन एन.चन्द्र एवं सदस्य सुनील मेहता एव ंकेशरसिंह बाठी की अनूठी सकारात्मक सोच के चलते राजीनामा योग्य विवादों के पक्षकारान ही नही वरन् एक बारगी तो मामले के पक्षकार के साथ उसका परिवार जन या संगी साथी भी इस ’राष्ट्रीय लोक अदालत’ के मेले के माहौल में आ जावे तो  वह भी अपने ही परिवार के या गांव के व्यक्ति को समझा बुझाकर राजीनामा कराने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत के काउन्टर से हमेशा के लिये अपने विवादों का अन्त करते हुए खुशी- खुशी अपने घरों को लौटे जिससे आम जन के परिवारों में ही नहीं वरन् गांव,समाज में भी आपसी भाईचारा,पे्रम बना रहे और इसके साथ आम जन का व्यर्थ रूपया पैसा और व्यवहार भी नही बिगडे ।    आज की लोक अदालत में ओरियन्टल बैंक आॅफ काॅमर्स कुलथाना  एवं इलाहाबाद बैंक अचलपुर के मामलों पर प्राधिकरण के अध्यक्ष पवन एन. चन्द्र सदस्य केशरसिंह बाठी एवं सुनील मेहता ने बैक विवादों का सहजता से अन्त कराया।
आज चली लोक अदालत में अजमेर विधुत वितरण निगम के अधिशाषी अभियन्ता एम.डी.चैधरी ने भी लोक अदालत की भावना का समझते हुए गारियावास धरियावद के प्रार्थी रूपा गायरी एवं परिवार द्वारा 11 हजार केवी लाईन के वायरों के मकान पर टुटकर गिरने से देवीलाल की मृत्यू कारित होने से उसके परिवारजन द्वारा मुआवजा राशि बाबत् क्लेम मंे विद्युत विभाग द्वारा 4 लाख रूपये एक माह में अदा करने का राजीनामा किया। एक अन्य मामलें में छायन गांव के कैलाश गुर्जर के मकान में लगी आग की क्षतिपूर्ति पेटे 99700/- एक माह में अदा करने का राजीनामा तय हुआ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अजमेर विधुत वितरण निगम के अधिशाषी अभियन्ता-एम.डी. चैधरी, पैनल लाॅयर-हरीश बाठी, शरद चिप्पड़, विशालसिंह राव, कमलसिंह गुर्जर, तेजपालसिंह राठौड़, बलवन्तसिंह बंजारा, आशीष चतुर्वेदी, शेरसिंह राव, इत्यादि कई ने अपना सक्रिय सहयोग दिया।
नोटः-फोटो भी है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply