- October 15, 2016
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड–29.05 करोड़ रुपये का लाभांश
बिजनेस स्टैंडर्ड ————– सरकारी क्षेत्र के उपक्रम राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए सरकार को 29.05 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत एनएसआईसी ने वित्त वर्ष 2014-15 में सरकार को 17.02 करोड़ रुपये का लाभांश दिया था। कंपनी ने आज यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि उसके चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रविंद्र नाथ ने केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र को यह चेक सौंपा।
इस अवसर पर मंत्रालय में राज्य मंत्री गिरिराज सिंह और हरिभाई पारथीभाई चौधरी और सचिव केके जालान भी मौजूद रहे। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी ने कुल 21,242 करोड़ रुपये का कारोबार किया जबकि 2014-15 में यह 20,004 करोड़ रुपये था।
आलोच्य अवधि में कंपनी का कर पूर्व लाभ 156.95 करोड़ रुपये रहा जो 2014-15 में 132.59 करोड़ रुपये था। विज्ञप्ति के अनुसार एमएसएमई मंत्री मिश्रा ने कहा, ‘यह मंत्रालय भारतीय एमएसएमई इकाइयों की प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ाने को प्रतिबद्ध है ताकि प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया अभियान को बल दिया जा सके।’
राज्य मंत्री गिरिराज सिंह और श्री चौधरी ने भी सूक्षम, लघु और मझोले उपक्रमों के विकास में एनएसआईसी की भूमिका की सराहना की।