• April 5, 2017

राष्ट्रीय कौशल शैक्षणिक फ्रेमवर्क पर उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय कौशल शैक्षणिक फ्रेमवर्क पर उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

चण्डीगढ़—————हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने चंडीगढ़ में सैक्टर 26 स्थित एनआईटीटीटीआर में राष्ट्रीय कौशल शैक्षणिक फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) पर उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया।

एनएसक्यूएफ के बारे किया गया उन्नमुखीकरण एनएसक्यूएफ के अनुसार डिप्लोमा पाठयक्रम के विकास में सहयोग करेगा। इस कार्यशाला का उद्घाटन हरियाणा के तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री अनिल मलिक ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डिप्लोमा पाठयक्रमों में लगातार बदलाव की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ के सीआईआई के कार्यकारी अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार ने कहा कि छात्रों के बीच आधारभूत कौशल, विचारणीय कौशल और तकनीकी कौशल के विकास की बहुत आवश्यकता है।

हरियाणा के तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक श्री के.के.कटारिया ने कहा कि छात्रों को तैयार करने के लिए शिक्षक की एक अहम भूमिका होती है। एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़ के निदेशक डॉ पी.के. तुलसी ने कहा कि पाठयक्रमों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि छात्रों में प्रतिस्पर्धा को प्राथमिक रूप से विकसित करना चाहिए। इस कार्यशाला में प्रधानाचार्या, विभागाध्यक्ष और हरियाणा के विभिन्न पॉलिटेक्निक के वरिष्ठ शिक्षक और उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। कार्यशाला के दौरान एनएसडीए, दिल्ली के प्रतिनिधियों ने सत्रों में भाग लिया।

उद्योग एसोसिएशन, मोहाली के उपाध्यक्ष श्री के.एच.एस. ढींढसा, जेआरईडब्ल्यू इंजीनियरिंग लिमिटेड से श्री ए.आर.चौधरी और एडवांस टैक्नोलोजी की ओर से श्री अरविन्द दीक्षित ने भी अपने विचार सांझा किये। एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़ के कयूरिकुलम डेवलेपमेंट सेंटर के प्रमुख डॉ० ए.बी.गुप्ता ने यह कार्यशाला आयोजित करवाने में अपना सहयोग दिया।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply