• December 24, 2014

राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस: भ्रामक विज्ञापनों से बचने के लिए जागरूकता जरूरी: कलक्टर लाहोटी

राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस: भ्रामक विज्ञापनों से बचने के लिए जागरूकता जरूरी: कलक्टर लाहोटी

 

प्रतापगढ़, 24 दिसंबर/ राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में ‘भ्रामक विज्ञापनों से मुकाबला’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।National upbhoktha Divash (12)

जिला रसद विभाग की ओर से आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने कहा कि भ्रामक विज्ञापनों से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। कोई भी वस्तु या सेवा विवेक के साथ विचार कर खरीदें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति उपभोक्ता है। देश की सवा सौ करोड़ जनता किसी न किसी रूप में उपभोक्ता है। इसलिए उपभोक्ता को पहले अपने कर्तव्य के प्रति सचेत होना होगा। उसके बाद वह सही मायने में अधिकारों का इस्तेमाल कर सकेगा।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की भलाई के लिए नैतिकता व शिक्षा दो पहलू जरूरी है। नैतिकता से बाजार में साख बनती है और यह उपभोक्ता के साथ व्यापारी के लिए भी फायदेमंद है। वहीं शिक्षा से उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ेगी जिससे वह कोई भी वस्तु या सेवा का प्रयोग करते समय ठगा  नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार संघ का यह सुनिश्चित करना फर्ज है कि उपभोक्ता को कोई वस्तु या सेवा उचित गुणवत्ता व वाजिब कीमत पर मिले।

जिला कलक्टर लाहोटी ने कहा कि उपभोक्ता के हित सुरक्षित रखने के लिए कानूनों की कोई कमी नहीं है। काफी ठोस एवं व्यापक कानूनी प्रावधान है। जरूरत इन कानूनों को सही ढंग से लागू करना व इनका इस्तेमाल करने के लिए लोगों को जागरूक करने की है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता जागरूकता पर एक दिन चर्चा कर लेना पर्याप्त नहीं है। यह रोजमर्रा का काम है। इसके लिए हमें हमेशा सचेत रहना होगा।

जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष केएल जोगी ने कहा कि अब उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ रही है। उपभोक्ता मंच न्यायालयों में दायर होने वाले मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इन न्यायालयों में काफी मामले पेंडिंग चल रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उदयपुर संभाग में उपभोक्ताओं में जागरूकता अपेक्षाकृत कम है। मंच के सदस्य अनिल जैन ने उपभोक्ता मंच में वाद दायर करने की प्रक्रिया से अवगत कराया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामावतार मीणा ने उपभोक्ताओं को भ्रामक विज्ञापनों से सजग रहने की नसीहत देते हुए कहा कि विज्ञापनों में दिखाई जाने वाली चीजें वास्तविकता से परे होती है। तहसीलदार विनोद मल्होत्रा ने काव्यात्मक अंदाज में उपभोक्ताओं की समस्याओं को सामने रखा। उन्होंने विज्ञापनों के अतिश्योक्तिपूर्ण बखान से बचने की सलाह दी। जिला रसद अधिकारी सुभाष चौधरी ने उपभोक्ताओं के अधिकारों पर चर्चा करते हुए अन्त में अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply