• February 1, 2025

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई
प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कांग्रेस जिला प्रवक्ता मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय, समता मार्ग (एचपी गैस एजेंसी के पास), प्रतापगढ़ पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके पश्चात सभी कार्यकर्ता महात्मा गांधी चौराहे पहुंचे, जहां बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य, अहिंसा और प्रेम का प्रतीक था। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने अद्वितीय योगदान से दुनिया को अहिंसा और सत्याग्रह की शक्ति दिखाई। गांधी जी का सपना एक समतामूलक और न्यायसंगत समाज बनाना था, जहां सभी धर्मों, जातियों और वर्गों के लोग समानता और भाईचारे के साथ रहें।
उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा की गई हत्या न केवल गांधी जी के जीवन का अंत थी, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय एकता और सद्भाव पर एक गहरी चोट थी। हालांकि, उनके विचार और आदर्श आज भी जीवित हैं और हमें सही मार्ग दिखा रहे हैं। उनकी पुण्यतिथि पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर देश में प्रेम, सद्भाव और सत्य की अलख जगाएंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह राणावत सहित  कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अरुण सिंह चुंडावत, कांग्रेस जिला संगठन महासचिव कमल सिंह गुर्जर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश ओझा, जिला महासचिव हरिओम शर्मा, जिला महासचिव गोपीलाल मीणा,जिला प्रवक्ता मोहित भावसार सेवादल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह राणावत, ओबीसी प्रकोष्ठ कांग्रेस जिला अध्यक्ष राम प्रसाद पाटीदार, ओबीसी प्रकोष्ठ पूर्व जिला अध्यक्ष महेश कुमावत, पूर्व पार्षद शांतिलाल धोबी, सुहागपुरा प्रधान भारत पारगी, पंचायत समिति सदस्य खातूराम मीणा, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर, जिला महासचिव अभिषेक शर्मा, ब्लॉक महासचिव शिवरीनारायण नाई, जिला सचिव नवीन नलवाया, जिला सचिव एवं पूर्व पार्षद अशोक धोबी, नगर परिषद पार्षद आशीष शर्मा, नगर उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, अशोक यति, गोपाल मीणा, राहुल मीणा, ताराचंद मीणा, सूरज मीणा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related post

Leave a Reply