- March 4, 2016
राष्ट्रकुल संसदीय संघ का रोड शो
जयपुर –युवाओं के बीच संसद एवं लोकतंत्रा के प्रति चेतना फैलाने के लिए राष्ट्रकुल संसदीय संघ की ओर से एक विशेष रोड शो लाॅन्च किया गया है। बुधवार से शुरू किए गए इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रकुल देशों के विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में रोड शो का आयोजन होगा, जिससे युवाओं के बीच राष्ट्रकुल संसदीय जुड़ाव को और मजबूत किया जा सके।
इस कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को राष्ट्रकुल संसदीय संघ की कार्यकारी समिति की अध्यक्ष डाॅ. शिरीन शर्मीन चैधरी ने की, जो बांग्लादेश संसद की स्पीकर भी हैं। उन्होंने ढाका में बांग्लादेश की संसद के भ्रमण पर आए पांच विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 150 से अधिक विद्यार्थियों की मेजबानी की। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्रकुल का भविष्य है और राष्ट्रकुल संसदीय संघ उन्हें विभिन्न मुद्दों को उठाने के लिए उन्हें मंच उपलब्ध कराता है।
रोड शो के दौरान राष्ट्रकुल संसदीय संघ से जुडे़ 9 क्षेत्रों के विद्यालयों,महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों का भ्रमण किया जायेगा। इसके लिए स्थानीय राष्ट्रकुल संसदीय क्षेत्रा की शाखा या राष्ट्रकुल संसदीय क्षेत्रा सचिवालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
आर्थिक पिछडा वर्ग आरक्षण———– सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी डाॅ अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि आर्थिक पिछडा वर्ग के आरक्षण के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों को शनिवार 5 मार्च 2016 को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया हेै। जिसमें आर्थिक पिछडा वर्ग के आरक्षण के विषय पर अभी तक की प्रगति पर चर्चा की जायेगी।