• May 2, 2018

रात्रि प्रवास इंद्री— ग्रामीणों की समस्याएं जानने के लिए ग्रामीणों के बीच खुद मुख्यमंत्री पहुंचे हैं, जो सराहनीय

रात्रि प्रवास इंद्री— ग्रामीणों की समस्याएं जानने के लिए ग्रामीणों के बीच खुद मुख्यमंत्री  पहुंचे हैं, जो सराहनीय

चंडीगढ——– – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में बिजली बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जाएगी। इनके बिजली के बिलों की जांच कराने के साथ उन्हें दुरुस्त भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ग्राम सभा में गांव सलारू के लिए सामुदायिक केंद्र के लिए 18 लाख रुपये देने, पानी की टंकी के लिए 20 लाख रुपये और गांव में दो एकड़ जमीन में व्यायामशाला बनाने तथा उसके बाद ओपन जिम स्थापित करने की घोषणा की है।

पंचायत भूमि को समतल करने, 100-100 गज के प्लाटों में बिजली-पानी व अन्य सुविधाएं देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में एक साथ ही पांच मई को 401 व्यायामशालाओं का उदघाटन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ 8 योजनाओं पर चर्चा की और उनका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने का ग्रामीणों से आह्वान किया।

******* 8 योजनाऐं ********

*** सौभाग्य योजना *** उज्जवल उजाला *** जीवन ज्योति बीमा योजना*** सडक़ दुर्घटना बीमा योजना *** मिशन इंद्र धनुष *** जनधन योजना *** प्रधानमंत्री आवास योजना *** ।

—– सौभाग्य योजना के तहत 28 लोगों को कनेक्शन देने के निर्देश दिए।

—– निर्देश दिए कि इनके कनेक्शन जोडऩे के साथ जुर्माना व ब्याज माफ किया जाए और बकाया बिल की दो वर्ष की किस्त बनाई जाए ताकि बिल की अदायगी आसानी से हो सके।

उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों के बिल ज्यादा आ रहे हैं, उनकी तुरंत जांच की जाए।

** सौभाग्य योजना के तहत जो डिफॉल्टर हैं, उनको बिल अदायगी में रिवायत दी जाए।

** गांव सलारू में 42 डिफाल्टर उपभोक्ता थे, जिनके मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को कनेक्शन जोडऩे के निर्देश दिए और मुख्यमंत्री के निर्देश दिए 14 लोगों के कनेक्शन जोड़े गए।

** बीपीएल परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देने के भी निर्देश ।

** मुख्यमंत्री ने कहा कि उजाला योजना के तहत पूरे प्रदेश में 1 करोड़ एलइडी लगाने का

** लक्ष्य था, लेकिन प्रदेश भर में 1.50 करोड़ एलइडी बल्व लगाए गए हैं।

** उज्जवला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन देने के भी निर्देश दिए।

**** एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनी *****

मांग———ग्रामीणों ने मकान बनाने, नए कनेक्शन देने, बीपीएल सर्वे करवाने की मांग की।

** गांव में 43 लोग ऐसे पाए गए, जिनके मकान नहीं है।

आश्वासन —जांचोंपरांत योग्य लोगों को मकान बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

*** वर्ष 2011 की लिस्ट में 500 लोग ऐसे थे, जिनके मकान नहीं थे। उन्होंने बीपीएल परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिए।

*** बीपीएल परिवारों को नया कनेक्शन देने के दौरान 200 रुपये सिक्योरिटी ली जाती है। इसे माफ किया जाए।

*** जीवन ज्योति बीमा योजना का हर व्यक्ति लाभ उठाए। 330 रुपये देकर बीमा कराया जाए।

*** दुर्घटना बीमा योजना के तहत 12 रुपये में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा किया जाता है, पहली बार आमजन इसे खुद वहन करें, इसके बाद सरकार की ओर से 12 रुपये वहन किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने मिशन इंद्र धनुष के साथ जुडऩे का आह्वान करते हुए हर प्रकार का टीकाकरण करने की अपील की।

मुख्यमंत्री की एक रात ग्रामीणों के साथ पहल का ग्रामीणों ने स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने पहली बार ऐसा कदम उठाया है और खुद मुख्यमंत्री ग्रामीणों की समस्याएं जानने के लिए ग्रामीणों के बीच पहुंचे हैं, जो सराहनीय कदम है।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply