- June 30, 2018
रात्रि ठहराव — युवा नशा आदि की प्रवृति से दूर रहे– पुलिस अधीक्षक पंकज नैन
झज्जर———– जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव गांव खानपुर खुर्द के लिए कई मायनों में बेहद खास साबित हुआ।
डीसी सोनल गोयल व एसपी पंकज नैन की अगुवाई में प्रशासन ने खानपुर सहित आस-पास के कई गांवों की सामुहिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार समाधान करने के दिशा-निर्देश दिए। एक-एक कर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी और संबंधित विभाग के अधिकारी ने अपना पक्ष रखा।
प्रशासनिक शिविर के दूसरे सत्र में शनिवार की सुबह गांव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जहां एक ओर महिलाओं ने अपना दम दिखाया, वहीं युवाओं ने भी प्रशासन की पहल में बढ़-चढ़ कर भागीदारी की।
महिलाओं के लिए खास तौर पर आयोजित की गई म्यूजिकल चेयर तथा रस्साकशी स्पर्धा में उपायुक्त सोनल गोयल ने भागीदारी करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
खानपुर खुर्द के राजकीय स्कूल के खेल मैदान में योग अभ्यास उपरांत म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गई। डीसी सोनल गोयल ने ग्रामीण महिलाओं के साथ इस प्रतियोगिता में भागीदारी करते हुए म्यूजिकल चेयर का मुकाबला जीता।
जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की टीमों के मध्य वालीबॉल मैच भी काफी रोमांचक रहा और एसपी की टीम ने 20 के मुकाबले 21 अंक हासिल करते हुए मैच जीता। वालीवाल मैच में एसपी पंकज नैन, एडीसी सुशील सारवान, एएसपी शशांक कुमार सावन, एसडीएम रोहित यादव, सीटीएम अश्वनी कुमार, डीआरओ मनबीर सांगवान के साथ-साथ दोनों टीमों में शामिल बहु गांव की राजकीय वालीवाल नर्सरी के खिलाडिय़ों व ग्रामीणों ने शानदार प्रदर्शन किया।
100 व 200 मीटर की ओपन दौड़ गौरव खानपुर ने जीती जबकि 100 मीटर की रेस में दूसरे स्थान पर हरेंद्र गौरिया तथा तीसरे स्थान पर अमित मालियावास रहे। 200 मीटर की दौड़ में अमित मालियावास दूसरे तथा मंजीत खाचरौली तीसरे स्थान पर रहे।
उपायुक्त सोनल गोयल तथा एसपी पंकज नैन ने लड़कियों की कबड्डी टीमों सहित अन्य विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।
— महिलाओं को आगे लाने की नई सोच :
उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि महिलाओं को सशक्त, सक्षम, शिक्षित,सुरक्षित व समृद्ध बनाने के लिए जागरूकता के प्रयास लगातार जारी हैं । महिलाओं को आगे लाने के लिए कुछ नया करने की सोच पर काम करते हुए जिला प्रशासन की ओर से रात्रि ठहराव कार्यक्रम के उपरांत नारी शक्ति को समर्पित खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की नई परंपरा शुरू की है। इससे पहले परनाला में भी महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं का विशेष सत्र रखा गया था।
झज्जर की उपायुक्त को अपने बीच पाकर महिला प्रतिभागियों का जोश भी दोगुना हो गया। जिला प्रशासन से मिले प्रोत्साहन का असर खानपुर खुर्द में शनिवार की सुबह साफ नजर आ रहा था। रस्साकशी में अपना दम दिखा रही महिलाओं के चेहरों पर खुशी की आभा देखते ही बन रही थी।
रस्साकशी में भागीदारी करने आई महिलाओं ने उपायुक्त सहित जिला प्रशासन के उन तमाम अधिकारियों की कार्यशैली की जमकर सराहना की जिनकी सोच पर महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।
— – डीसी को आशीर्वाद——-
महिलाओं के लिए विशेषतौर पर आयोजित की गई म्यूजिकल चेयर व रस्साकशी प्रतियोगिता उपरांत उम्रदराज महिलाओं ने डीसी सोनल गोयल को इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए शाबादी देते हुए अपना आशीर्वाद भी दिया।
महिलाओं ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिलाओं को आगे बढऩे की प्रेरणा मिलेगी और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। यहीं कारण है कि बेटियां अब कबड्डी,कुश्ती सहित अन्य खेलों में प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं।
— महिलाओं का सम्मान व आपसी भाईचारा हमारी पहचान
एसपी पंकज नैन ने कहा कि समाज में महिलाओं का सम्मान करना और आपसी भाईचारा बनाए रखना हमारे समाज की पहचान है।
युवाओं को भी इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए। एसपी श्री नैन ने कहा कि जो युवा महिला के सम्मान व आपसी भाईचारे की बात करता है वह निश्चित तौर अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना भविष्य बनाएं।
युवा नशा आदि की प्रवृति से दूर रहे। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से खेल के मैदान में आने से आधी समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाता है। एसपी ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को रचनात्मक व सकारात्मक सोच के साथ समाज व राष्ट्र निर्माण के कार्य में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान, एएसपी बादली शशांक कुमार सावन, एसडीएम झज्जर रोहित यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, नगराधीश अश्वनी कुमार, डीआरओ मनबीर सांगवान, जिला खेल अधिकारी सत्यदेव मलिक, कोच संधुबाला, कार्यकारी अभियंता युनूस खान, बीडीपीआ प्रमेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।