• July 15, 2015

रात्रि चौपाल : समस्याओं का निस्तारण – कलक्टर

रात्रि चौपाल :  समस्याओं का निस्तारण – कलक्टर

प्रतापगढ़, 15 जुलाई। जिला कलक्टर सत्य प्रकाश बसवाला ने मंगलवार को अरनोद पंचायत समिति की लालगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का चौपाल में ही निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत दी ।

बसवाला ने कहा कि बिजली चोरी एक अपराध है अगर एक व्यक्ति बिजली चोरी करता है तो उसका खामियाना सभी को भुगतान पड़ता है, बिजली समस्या की किसी भी प्रकार की शिकायत अगर हो तो विभाग में जाकर इसकी शिकायत करें। बिजली चोरी करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। रात्रि चौपाल में कृकृषि विभाग के अधिकारी ने किसानों को खेती संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में फसलों की स्थिति अच्छी है। दो-तीन में बारिश होती है तो फसलों को अभी कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

स्थानीय सामुदायिक चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. नरेश कुमावत ने मौसमी बीमारियों के रोकथाम और उसके बचाव के बारे में बताया। इसके साथ जननी सुरक्षा योजना में महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की जिस पर कुमावत ने बताया कि निकटवर्ती गोतमेश्वर एवं कनाड़ में स्वास्थ्य केंद्र होने से यहां खोलना संभंव नहीं है फिर भी प्रस्ताव बनाकर भेज दिया जाएगा।

पंचायत समिति के विकास अधिकारी रमेशचंद्र जैन ने स्वच्छ भारत अभियान को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने बताया कि इसके लिए बीपीएल परिवार को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपए की सरकारी सहायता दी जाती है। इसके साथ विधवा, परित्यक्ता एवं अन्य पेंशन योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिन लोगों के बैंक में खाता है उनको ही पेंशन की राशि मिलेगी। इसके लिए सभी के खाते बैंक मंे होने आवश्यक है। समाज कल्याण विभाग की जानकारी वार्डन कांता मीणा ने दी।

चौपाल में ग्रामीणों ने कलक्टर को मोतीरूंडा गांव को राजस्व ग्राम बनाने की मांग रखी, जिस पर उपखंड अधिकारी विनय पाठक ने कहा कि गांव का सर्वे कराया जाएगा और अगर गांव मानक में आता है तो इस संबंध में कार्रवाई कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। चौपाल में कई गांवों में हैंडपंप खराब होने की शिकायत कलक्टर को की गई जिस पर उन्होंने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता को खराब हैंडपंप को शीघ्र ही मरम्मत करने के निर्देश दिए।

धनियारूंडी के ग्रामीणों ने गांव में आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की मांग की जिस पर सुपरवाइजर पुष्पा शर्मा ने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है स्वीकृति मिलने पर खोल दिया जाएगा। ग्रामीणों की ओर से सीसी रोड की मांग करने पर इस संबंध में विकास अधिकारी को निर्देश दिए। ओड़ा के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत की जिस पर कनिष्ठ अभियंता विजय चोरटिया ने एक सप्ताह में ट्रांसफार्मर बदलने को कहा।

उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों को कहा कि एक सप्ताह में ट्रांसफार्मर नहीं बदलता है तो वह उपखंड कार्यालय मेें आकर उनसे मिले। चौपाल मेें सबसे अधिक बिजली संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई। कई किसानों ने बिजली के बिलों की राशि अधिक आने की शिकायत की तो कई लोगों ने घरों के बिल बिना मीटर रिडिंग लिए भेजने की शिकायत की।

इस पर कलक्टर बसवाला ने कनिष्ठ अभियंता को ग्रामीणों की शिकायतों का शीघ्र निदान करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पशु चिकित्सालय खोलने की मांग की गई। उप सरपंच पवन धाकड़ सहित कनाड़ के ग्रामीणों ने कनाड़ से अरनोद तक डामरीकरण करने की मांग की जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता विनोद माली ने बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, वित्तीय स्वीकृति मिलने पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

चौपाल में कलक्टर सत्यप्रकाश बसवाला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी बैरवा, उपखंड अधिकारी विनय पाठक, तहसीलदार ताराचंद वेंकट, सीआई गोपीचंद मीणा, विकास अधिकारी रमेशचंद जैन, सरपंच जमना मीणा सहित कई विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply