• December 11, 2020

रात्रिकालीन कर्फ़्यू सहित कोरोना हैल्थ प्रोटोकाल की पालना करें — महानिदेशक पुलिस

रात्रिकालीन कर्फ़्यू सहित कोरोना हैल्थ प्रोटोकाल की पालना करें — महानिदेशक पुलिस

जयपुर—- महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर ने प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए हैल्थ प्रोटोकाल, रात्रिकालीन कर्फ़्यू एवं समस्त प्रावधानों की अनिवार्य रूप से पालना करने की आवश्यकता प्रतिपादित की है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेन्सिग रखना एवं हाथों की सफाई सहित अन्य सतर्कताएं बरतना जरूरी है।

श्री लाठर ने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू राजस्थान ऎपिडेमिक अध्यादेश की साथ ही अन्य सभी प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 10 लाख 48 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 3 लाख 55 हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 14 हजार 319, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 6 लाख 74 हजार व्यक्तियों के चालान किये गये है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकंने, शराब का सेवन करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।

निशेधाज्ञा तथा क्वारंटाईन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर 3 हजार 844 एफआईआर दर्ज कर अब तक 9 हजार 896 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। निशेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत 12 लाख 83 हजार वाहनों का चालान एवं 1 लाख 77 हजार 587 वाहनों को जब्त किया गया एवं करीब 24 करोड़ 5 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है।

प्रदेश में 32 हजार 77 व्यक्तियों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 232 मुकदमे दर्ज कर 303 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 256 को गिरफ्तार किया गया है।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply