- September 28, 2015
राज्य सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री
जयपुर – जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री श्री हेम सिंह भडाना ने राजगढ पंचायत समिति के ग्राम धमरेड में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित किसान सेवा केन्द्र एवं भू-अभिलेख भवन का लोकार्पण किया ।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री श्री भडाना ने लोकार्पण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा सबके सहयोग से विकास की गंगा बहायेंगे। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों के हितों की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है। इसी क्रम में किसान सेवा केन्द्रों का निर्माण करवाया जा रहा है ।
उन्होंने ग्राम धमरेड में जन सुनवाई करते हुए विधुत विभाग के अधीशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि क्षेत्र में कृषि के लिए नियमित पॉच घण्टे निर्बाध विधुत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें । उन्होंने जलदाय विभाग के साियक अभियन्ता को क्षेत्र में पेयजल समस्या का तुरन्त निस्तारण के निर्देश दिये । उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गॉव में सीसी रोड तथा श्मशान की चार दीवारी कराने की घोषणा की ।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक तथा स्टाफ, पशु चिकित्सालय में चिकित्सक, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में शिक्षक शीघ्र लगवाने तथा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय को राजकीय माध्यमिक विधालय को क्रमोन्नत कराने का आश्वासन किया ।
इसके पश्चात श्री भडाना ने राजगढ पंचायत समिति के ग्राम टहला में नव निर्मित उप तहसील भवन का लोकार्पण किया ।