- January 19, 2015
राज्य सरकार जनता की सुरक्षा के लिए संकल्पबद्ध – महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री
जयपुर – महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि राज्य सरकार आम जनता की सुरक्षा के लिए संकल्पबद्व है । जनता को होने वाली परेशानी के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
श्रीमती भदेल रविवार को अजमेर के नगरा पर 9 नम्बर पेट्रोल पम्प से लोको तक नाला निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे इस कार्य पर 75 लाख रुपये की लागत आएगी।
उन्होंने कहा कि नसीराबाद रोड़ से अजमेर की तरफ आने वाली इस सड़क पर नाले की दीवार नहीं होने तथा नाला क्षतिग्रस्त होने से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। शहर की जनता लम्बे समय से इस विकास कार्य की मांग कर रही थी। जन भावनाओं को समझकर हमने यह कार्य स्वीकृत कराया। इस कार्य के पूर्ण होने पर लोगों को सुरक्षित सड़क उपलब्ध हो सकेगी।
श्रीमती भदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार आम जनता के हितों के लिए संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। सभी फैसले आम आदमी को ध्यान में रख कर किये जा रहे है। आम आदमी सुरक्षा और सहूलियत सहित चहुंमुखी विकास सरकार की प्राथमिकता है और इसे क्रियान्वित करने के लिए पूरी गम्भीरता से कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव ने कहा कि इस सड़क पर नाले के सुदृढ़ीकरण एवं सुरक्षा दीवार की मांग लम्बे समय से बनी हुई थी । इस मार्ग पर रोजाना हजारों शहरवासी, विद्यार्थी एवं बाहर से आने वाले जायरीन व पर्यटक सफर करते है।
नाले पर सुरक्षा दीवार नहीं होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। इस विकास कार्य से जनता को राहत मिलेगी। कार्यक्रम में श्री कैलाश कच्छावा, श्री घीसू गढ़वाल, श्री राजेश घाटे, अजमेर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुड़ी एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थिति थे।