• November 11, 2014

राज्य सरकार के कार्यक्रमों की समीक्षा – सचिव

राज्य सरकार के कार्यक्रमों की समीक्षा – सचिव

जयपुर – राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के संबंध में सोमवार को मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में बैठक आयोजित हुई।

मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन ने राज्य सरकार द्वारा एक वर्ष में अर्जित महत्वपूर्ण उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये ताकि उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचायी जा सके। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों की उपलब्धियां तैयार करवाएं।

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य स्तर पर विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार जिला मुख्यालयों पर उपलब्धियों की प्रदर्शनी एवं प्रेसवार्ता उपलब्धियों का साहित्य प्रकाशित कर वितरण आदि कार्यक्रम किये जायेंगे। बैठक में सुराज संकल्प घोषणा पत्र के बिन्दुओं की क्रियान्विति, बजट घोषणा, मुख्यमंत्री द्वारा की गयी विभिन्न घोषणाओं, विभागों द्वारा किये गये नीतिगत फैसलों, एम.ओ.यू. नई परियोजना एवं नवाचार के संबंध में चर्चा भी की गयी।

बैठक में मुख्य सचिव ने भरतपुर, बीकानेर एवं उदयपुर संभाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की उपलब्धियों, महानरेगा, स्वच्छ भारत अभियान, भामाशाह कार्ड योजना, गौरव पथ, राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य किये गये कार्यक्रमों के बारे में विभागवार जानकारी ली।

बैठक में प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राकेश वर्मा, कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक सम्पतराम, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन श्री अशोक जैन,  ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री श्रीमत् पाण्डे, आयुर्वेद विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. प्रीतम सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुदर्शन सेठी, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री प्रेम सिंह मेहरा, स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. मंजीत सिंह, सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दीपक उप्रेती, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के सचिव श्री राजीव सिंह ठाकुर, लघु उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजीव स्वरूप, परिवहन आयुक्त श्रीमती गायत्री ए. राठौड, मुख्यमंत्री के सचिव श्री टी.रविकांत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply