राज्य सरकार किसानों के हितो के लिए कृत संकल्पित -महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री

राज्य सरकार किसानों के  हितो के लिए कृत  संकल्पित -महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री

जयपुर——– महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए कृत संकल्पित है तथा उनके जीवन स्तर एव आय में सुधार के लिये सतत प्रयत्नशील है।
1
उन्होंने कहा कि सरकार ऋण माफ करके कृषकों को दुबारा ऋण उपलब्ध करवा रही है। कृषक इस ऋण का सदुपयोग करते हुए खाद बीज क्रय करें तथा उन्नत कृर्षि करके अपनी आय में वृद्धि करें।

श्रीमती भदेल सोमवार को भीलवाड़ा जिले के भूणास में आयोजित किसान फसल ऋण माफी शिविर में बोल रही थी उन्होंने कहा कि राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के तहत जिले की 351 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के एक लाख 21 हजार 816 काश्तकारों का लगभग 310 करोड़ रुपये का ऋण सरकार द्वारा माफ कर दिया गया है।

उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. भूणास में आयोजित पायलेट शिविर में कृषकों को ऋण माफी प्रमाण पत्र भी प्रदान किये। फसली ़ऋण माफी योजना के तहत भूणास ग्राम सेवा सहकारी समिति के 323 कृषकों का लगभग 82 लाख रुपये का ऋण माफ किया गया है।

ऋण माफी प्रमाण पत्र पाकर कृषकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि राजस्थान फसली ऋण माफी योजना से सभी कृषक लाभान्वित हुए है।

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिले की सभी 351 गा्रम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर आयोजित कर लाभान्वित कृषकों को ऋण माफी के प्रमाणपत्र वितरित किये जायेंगे।

यदि किसी काश्तकार का नाम भामाशाह से आधार लिंक नहीं होने के कारण ऋण माफी की सूची में सम्मिलित नहीं है तो शिविर स्थल पर ही भामाशाह से आधार लिंक करवाने की सुविधा उपलब्घ करवाई जायेगी।

इस दौरान सहाड़ा विधायक डा. बालूराम चौधरी, आसींद विधायक श्री रामलाल गुर्जर, सहाड़ा पंचायत समिति के प्रधान श्री कमलेश चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply