- March 18, 2015
राज्य सरकार किसानों की मदद के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध हैं – कृषि मंत्री
जयपुर – कृषि मंत्री श्री प्रभूलाल सैनी ने मंगलवार को टोंक पंचायत समिति क्षेत्र एवं देवली क्षेत्र में गत दिनों औलावृष्टि एवं वर्षा से खराब हुई फसलों का जायजा लिया तथा सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अविलम्ब गश्त गिरदावरी रिपोर्ट प्रस्तुत करे ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जा सके।
श्री सैनी मंगलवार को टोंक पहुंचने पर टोंक एवं देवली पंचायत समिति क्षेत्र के ग्रामों में वर्षा एवं औलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा लेते समय अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मंशा हैं कि किसानों की नुकसान हुई फसलों की उचित भरपाई हों। उन्होने कहा कि राज्य सरकार इच्छा रखती हेैं कि उनके राज्य के किसानों को इस संकट की घड़ी में या या राहत दी जा सकती हैं वो सभी राहत दी जाएगी।
इस दौरान ग्राम पालडी, दाखियां, मेंहदवास, अनरिनयां नील , छान ग्राम मेंं औलावृष्टि एवं बरसात से खराब हुई सरसों एवं गैहूं की बर्बाद हुई फसल का जायजा लिया एवं ग्रामीणों से जानकारी ली। इस दौरान किसानों ने बताया कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी खेतोंं में पानी भरा हुआ तथा कटी हुई सरसों की फसल अब बदबू भी देने लगी । यह देख श्री सैनी एवं जिला कलेटर डॉ.टीना कुमार काफी द्रवित हो गये।
श्री सैनी ने बताया कि राज्य सरकार ने गश्त गिरदावरी की रिपोर्ट का समय 25 मार्च तक का समय बढ़ा दिया हैं। उन्होने सभी सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी पात्र किसान गश्त गिरदावरी से नही छुटे इस बात का विशेष ध्यान रखे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार हर संभव किसानों की मदद के लिए पूरी तरह से कटिबद्घ हैं।
उन्होंने औलावृष्टि एवं वर्षा से प्रभावित किसानों की सुध लेने एवं आकाशीय बिजली गिरने पर प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायत सुलभ करवाने पर जिला प्रशासन की तत्परता के लिए कलेटर डॉ.टीना कुमार को धन्यवाद भी दिया ।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक टोंक श्री अजीत सिंह मेहता ने भी औलावृष्टि से प्रभावित किसानों ढ़ाढस बंधाते हुए कहा कि सरकार आपके साथ हैं। किसानों को जो भी मुमकिन सहायता होगी वों दी जाएगी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मंशा हैं कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ का पैकेज देकर उनके हुए नुकसान की भरपाई की जाए। मेहता ने कहा कि सरकार किसानों के भले के लिए पूरी तरह सजग हेै।
टोंक विधायक श्री मेहता ने किसानों से कहा कि हमारी सरकार ने इस संकट की घड़ी को पूरी गंभीरता से लिया हैं तथा 2 दिन सदन को भी स्थगित किया हैं ताकि सभी विधायक अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव गांव एवं ढ़ाणी ढ़ाणी पहुंचकर अपना राजधर्म निभाऐंं तथा किसानों के लिए जो भी अच्छा हो सके वो करे । उन्होने प्रशासन से कहा कि वे जन प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त दल बनाकर गांव गांव जाकर प्राकृति आपदा का जायजा ले।
इस दौरान जिला कलेटर डॉ.टीना कुमार ने किसानों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन जितना संभव होगा वो आपके भले के लिए करेगा, उन्होने कहा कि किसान खुशहाल एवं सम्पन्न होगा तो हम सभी खुशहाल एवं सम्पन्न होगें। उन्होने तहसीलदारों को निर्देश दिये कि निर्धारित तिथि से पूर्व प्रत्येक खसरे नम्बर की गश्त गिरदावरी की रिपोर्ट प्रस्तुत करे। कोई पात्र व्यति वंचित ना रहना पाये। इस बात की सुनिश्चितता तय करे । इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरती तो उसे कतई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा ।
इस दौरान प्रधान पंचायत समिति टोंक श्री जगदीश गुर्जर, जिला परिषद सदस्य श्री खेमराज मीणा, श्री जयनारायण वर्मा, श्री वेणी प्रसाद जैन, सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग आदि उपस्थित थे।
—