• March 3, 2021

राज्य में पहली बार पंचायत चुनाव EVM से –जिलों में चुनाव होगा उन्हीं जिलों में आदर्श आचार संहिता

राज्य में पहली बार पंचायत चुनाव EVM से –जिलों में चुनाव होगा उन्हीं जिलों में आदर्श आचार संहिता

पटना — पंचायत चुनाव 2021 ,राज्य में पहली बार पंचायत चुनाव EVM से होने जा रहे हैं। 10 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव में जिस चरण में जिन जिलों में चुनाव होगा, उस चरण में केवल उन्हीं जिलों में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट यानी आदर्श आचार संहिता लागू होगी। चुनावी आचार संहिता के कारण विकास कार्यों में लंबे समय तक रोक न लगे इसी कोशिश को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्लान तैयार किया है। इससे पहले के पंचायत चुनाव में एक साथ पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती थी।

सबसे पहले बाढ़ प्रभावित जिलों की पंचायतों में चुनाव कराए जाने हैं। इसके साथ ही निकटतम प्रमंडलों के एक-एक जिले में एक चरण में चुनाव कराने की तैयारी की गई है।

एक फेज में अधिकतम 4 से 5 जिलों में चुनाव होंगे। इसमें वैसे जिले होंगे जो छोटे हैं और जहां पंचायतों की संख्या कम है। लेकिन, जो जिले बड़े हैं वैसे अधिकतम 3 जिलों में एक चरण में चुनाव होगा।

खर्चा ना बढ़े इसलिए होंगे 10 चरणों में चुनाव

राज्य कैबिनेट ने मंगलवार को EVM खरीद के लिए 122 करोड़ की राशि के आवंटन को मंजूरी दे दी है। लेकिन EVM से चुनाव होने के बावजूद इस बार भी बिहार में 10 चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं। इसकी वजह यह है कि जिन 90 हजार बैलेट यूनिट की खरीदारी के लिए सरकार ने यह राशि आवंटित की है, उनकी संख्या बिहार में पंचायतों की कुल संख्या 8387 के लिहाज से कम है। कम चरणों में चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को और ज्यादा बैलेट यूनिट खरीदने होंगे, जिससे चुनाव का खर्च और बढ़ जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से खर्च कम करने की कोशिश को लेकर ही 10 चरणों में चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है।

ECIL से होगी EVM की खरीद

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए M3 मॉडल EVM इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) से खरीदने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से NOC मांगी थी।

सूत्रों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को M2 मॉडल लेने की सलाह दी है। राज्य निर्वाचन आयोग तैयार नहीं हुआ और कोर्ट पहुंच गया।

राज्य निर्वाचन आयोग के इंकार की वजह यह है कि पंचायत चुनाव में एक साथ छह पदों के लिए मतदान कराया जाता है।

M3 मॉडल में एक कंट्रोल यूनिट (CU) के साथ आठ बैलेट यूनिट (BU) का इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी एक साथ छह वोट दिए जा सकते हैं।

इस खास तरह की EVM में एक डिटेचेबल मेमोरी कार्ड होता है। उस कार्ड को हटाकर दूसरे कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह EVM को स्ट्रांग रूम में रखने की जरूरत नहीं होगी। इस EVM का इस्तेमाल पहले चरण के मतदान के बाद फिर से तीसरे चरण के मतदान में किया जा सकता है।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply