• May 27, 2022

राज्यसभा की 5 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव

राज्यसभा की 5 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव

पटनाः बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है. इसके लिए 24 मई से 31 मई नामांकन की तिथि घोषित है. मौजूदा स्थिति में आरजेडी से दो, बीजेपी से दो और जेडीयू से एक सदस्य राज्यसभा जायेंगे.

आरजेडी के दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया. जबकि बीजेपी के दो उम्मीदवार के नाम पर दिल्ली से मुहर लगनी है. वहीं जेडीयू में अब भी उम्मीदवारी को लेकर संसय की स्थिति बरकरार है.

बिहार के 5 सीटों में किसका कितना हिस्सा

15 राज्यों के कुल 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है. जिसमें बिहार से खाली हो रही 5 सीटों पर चुनाव भी शामिल हैं. रिक्त हो रहे राज्यसभा से जेडीयू कोटे से आरसीपी सिंह के आलावा बीजेपी कोटे से गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे, आरजेडी से मीसा भारती और एक सीट शरद यादव की है, जो जेडीयू कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे लेकिन शरद यादव की सदस्यता खत्म होने से पहले से ही यह सीट खाली है. इस तरह से जेडीयू- बीजेपी कोटे से दो-दो और आरजेडी कोटे से एक सीट खाली हो रही है. एक सीट के लिए 41 वोट की जरूरत है.

बिहार विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में पांच उम्मीदवार ही नामांकन करते हैं तो मतदान की नौबत नहीं आएगी और सभी निर्विरोध चुन लिए जायेंगे. बीजेपी के पास 77 विधायक हैं. जबकि आरजेडी के पास विधायकों की संख्या 76 है, जेडीयू के पास 45 विधायक हैं और एक निर्दलीय का समर्थन प्राप्त है. इस हिसाब से जेडीयू को एक, बीजेपी-आरजेडी को दो-दो सीटें मिलनी तय है , आरजेडी ने अपने दोनों उम्मीदवार की घोषणा भी सबसे पहले कर दी और उसके दोनों उम्मीदवारों ने शुक्रवार को नामांकन भी कर दिया. आरजेडी के उम्मीदवार फैयाज अहमद ने नामांकन के बाद अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया.

Related post

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

नई दिल्ली:—- साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ रहा है. ऐसे में गूगल से…
तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा

तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर…

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दाड़ी मेला ग्राउंड…
अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर जिला के भगेड़ स्थित…

Leave a Reply