• December 21, 2014

राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना: बीपीएल विद्युत कनेक्शन

राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना: बीपीएल विद्युत कनेक्शन

जयपुर – जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना 12वीं योजना के अन्तर्गत निगम क्षेत्र के 6 जिलों में 100 से अधिक आबादी की स्वीकृत ढाणियों में बी.पी.एल. परिवारों को 55 हजार 287 घरेलू बिजली कनेक्शन जारी करने हेतु आशय पत्र जारी कर दिये गये है। इन 6 जिलों में कनेक्शन देने पर लगभग 112 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। इसके साथ ही 5 अन्य जिलों में इस योजना के अन्तर्गत बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी करने के लिये नई निविदा आमंत्रित करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

 जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बी.के.दोसी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत अलवर जिले में 100 से अधिक आबादी की ढाणियों में बी.पी.एल. परिवारों को 4 हजार 777 घरेलू विद्युत कनेक्शन, बारां जिले में 15 हजार 234 कनेक्शन, भरतपुर जिले में 13 हजार 309 कनेक्शन एवं बूंदी जिले में 7 हजार 903 घरेलू बिजली कनेक्शन दिये जाने हेतु आशय पत्र जारी किये गये हैं। इसी तरह टोंक जिले में 2 हजार 864 कनेक्शन एवं झालावाड़ जिले में 11 हजार 200 घरेलू बिजली कनेक्शन बी.पी.एल. परिवारों को दिये जाने के आशय पत्र भी जारी कर दिये गये है।

उन्होंन बताया कि 5 अन्य जिलों में बी.पी.एल. परिवारों को 80 हजार 84 घरेलू बिजली कनेक्शन जारी करने की योजनाओं के अन्तर्गत अलवर जिले के शेष 7 हजार 780 बी.पी.एल. बिजली कनेक्शन, दौसा जिले में 12 हजार 937 कनेक्शन, करौली जिले में 34 हजार 11 कनेक्शन, कोटा जिले में 12 हजार 52 कनेक्शन एवं सवाईमाधोपुर जिले में 13 हजार 304 बी.पी.एल. कनेक्शन देने के लिये नई निविदाएं शीघ्र ही आंमत्रित की जायेगी। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 250 करोड़ रुपए आयेगी।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply