• November 12, 2016

राजस्‍थान में 2022 तक किसानों की आय दो गुनी :- श्री राधा मोहन सिंह

राजस्‍थान में 2022 तक किसानों की आय दो गुनी  :-  श्री राधा मोहन सिंह

पेसूका —————— केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने आज राजस्‍थान के जयपुर में वैश्विक राजस्‍थान कृषि तकनीक सम्‍मेलन के समापन समारोह को संबोधित किया। श्री सिंह ने कहा कि राजस्‍थान पिछले दो वर्षों से नीति संबंधित निर्णयों में बहुत आगे रहा है। इसकी वजह से यह राज्‍य किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुनी करने में सफल होगा।

कृषि मंत्री ने कहा कि नीति आयोग ने राजस्‍थान को वर्ष 2016 के लिए कृषि विपणन एवं किसान केंद्रित बेहतरी सूचकांक से संबंधित श्रेणी में तीसरा स्‍थान प्रदान किया है। राज्‍य की कृषि प्रसंस्‍करण एवं कृषि विपणन नीति 2015 कृषि उत्‍पादों के मूल्‍य संवंर्धन को प्रेरित करती है। यह कटाई उपरांत परिदृश्‍य में होने वाले नुकसानों में कमी लाती है तथा कृषि विपणन के क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकियों के उपयोग को प्रोत्‍साहित करती है।

श्री सिंह ने यह भी कहा कि कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय ने राजस्‍थान की राज्‍य सरकार को इस बारे में नीति निर्माण संबंधी निर्णय लेने में सहायता की है। भारत सरकार ने राज्‍य में स्‍वदेशी प्रजनन सांडों की बेहतरी से जुड़े कदम को मंजूरी दी है। पशु बीमा कवरेज के तहत बीमित पशुओं की संख्‍या पहले के दो दूधारू पशुओं से बढ़कर पांच दुधारू पशुओं तथा पांच बड़े और पचास छोटे पशुधन तक पहुंच गई है।

कृषि मंत्री ने कहा कि ‘वैश्विक राजस्‍थान कृषि तकनीक सम्‍मेलन’ के दो प्रमुख उद्देश्‍य हैं – पहला, कृषि से संबंधित प्रौद्योगिकियों के विकास का रास्‍ता प्रशस्‍त करना तथा किसान समुदाय के सामने विश्‍व में कृषि क्षेत्र से संबंधित सर्वश्रेष्‍ठ पद्धतियों को सामने लाना। दूसरा, किसानों समुदाय को विश्‍व भर में फैली निवेश प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना।

श्री सिंह ने कहा कि किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल दिशा निर्देश में कई योजनाओं की शुरूआत की गई है। प्रत्‍येक खेत को सिंचाई सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जैविक खेती के तहत अधिक से अधिक क्षेत्र को खेती के तहत लाने के लिए परंपरागत कृ‍षि विकास योजना एवं किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्‍य प्रदान करने के लिए राष्‍ट्रीय कृ‍षि बाजार, ई-नाम की शुरूआत की गई है।

ई-नाम की शुरूआत 14 अप्रैल, 2016 से की गई है तथा 8 राज्‍यों के 21 मंडियों को इसमें कवर किया गया है। अभी तक 10 राज्‍यों में स्थि‍त सभी 250 मंडियों को ई-नाम से जोड़ दिया गया है। मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना की राजस्‍थान के सूरतगढ़ में शुरूआत की गई है। मार्च, 2017 तक 14 करोड़ मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड के लक्ष्‍य मुकाबले आज की तारीख तक 3.15 करोड़ कार्डों का वितरण कर दिया गया है।

यह योजना किसानों के लिए उर्वरकों के उपयुक्‍त उपयोग से संबंधित सटीक निर्णय लेने के लिए सुगम है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा उठाए गए कदमों से फसल बीमा योजना में मौजूद कमियां समाप्‍त हो गईं हैं और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना नाम की एक नई योजना देश भर मे क्रियान्वित की गई है।

मंत्री महोदय ने कहा कि पहली बार स्‍वदेशी गोजातीय प्रजातियों के विकास एवं संरक्षण के लिए राष्‍ट्रीय गोकुल मिशन की शुरूआत की गई है जिससे कि वैज्ञानिक पद्धति के साथ स्‍वदेशी गोजातीय प्रजातियों के विकास एवं संरक्षण के लिए मार्ग प्रशस्‍त किया जा सके।

सरकार ने मछली पालन क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए नीली क्रांति की शुरूआत की है क्‍योंकि इसका मछुआरों, महिला मल्‍लाहों एवं जल जीव पालन से जुड़े लोगों की आजीविका को बेहतर बनाने में काफी योगदान है।

मेरा गांव मेरा गौरव के तहत ग्रामीण कृ‍षि व्‍यवसाय को वैज्ञानिक खेती बनाने के लिए कृषि विश्‍वविद्यालयों एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्‍थानों के कृषि विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा।

सरकार ने मौसम विज्ञान विभाग से संबंधित एक पूर्वानुमान प्रणाली की स्‍थापना करने, वैज्ञानिकों एवं किसानों का क्षमता निर्माण करने तथा किसानों को अत्‍याधुनिक प्रौदयोगिकियों की आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराने पर विशेष जोर दिया है।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply