- July 15, 2015
राजस्व लोक अदालत : 116 प्रकरण का निस्तारण किया।
प्रतापगढ़ -राजस्व लोक अदालत अभियान ‘न्याय आपके द्वार 2015’ के तहत मंगलवार को जिले में मधुरातालाब, नाराणी, अरनोद व पारेल में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों की मौके पर ही राजस्व समस्याओं का निराकरण कर राहत दी।
प्रतापगढ़ उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा ने मधुरातालाब में आयोजित राजस्व लोक अदालत में खाता दुरूस्ती के 13 व पत्थरगढ़ी के 3 प्रकरण का निस्तारण किया। तहसीलदार विनोद मल्होत्रा ने नामान्तकरण के 72, खाता दुरुस्ती के 13, खाता विभाजन के 2, राजस्व नकलें 18 जारी की व अन्य तरमीम के 11 प्रकरण का निस्तारण किया।
छोटीसादड़ी उपखण्ड अधिकारी वन्दना खोरवाल ने नाराणी में आयोजित राजस्व लोक अदालत में खाता दुरूस्ती के 60, विभाजन के 1,खातेदारी घोषणा के 3, स्थाई निषेधाज्ञा के 1, रास्ता संबंधी 1 व अन्य धारा से संबंधित 1 प्रकरण का मौके पर निस्तारण किया। तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद यादव ने नामान्तकरण के 136, खाता दुरुस्ती के 60 प्रकरण व राजस्व नकलें 85 जारी की।
अरनोद उपखण्ड अधिकारी विनय पाठक ने अरनोद में आयोजित राजस्व लोक अदालत में खाता दुरूस्ती के 65, विभाजन के 1, खातेदारी घोषणा का 1 व नामान्तकरण अपील के 1 प्रकरण का निस्तारण किया। तहसीलदार ताराचन्द वैंकट ने नामान्तकरण के 40, खाता दुरुस्ती के 66, खाता विभाजन के 6, गैर खातेदारी से खातेदारी 2 प्रकरण व अन्य तरमीम के 10 प्रकरण का निस्तारण किया। उन्होंने 25 राजस्व नकलें जारी की।
धरियावद उपखण्ड अधिकारी ने पारेल में आयोजित राजस्व लोक अदालत में नामान्तकरण अपील के 1 प्रकरण का निस्तारण किया। तहसीलदार शांति लाल जैन नामान्तकरण के 14, खाता विभाजन के 1 व अन्य तरमीम के 122 प्रकरणों का निस्तारण किया। साथ ही 14 राजस्व नकलें जारी की।