- July 9, 2015
राजस्व लोक अदालत : पौने पांच सौ प्रकरणों का निस्तारण
प्रतापगढ़, 9 जुलाई/राजस्व लोक अदालत अभियान ‘न्याय आपके द्वार 2015’ के तहत गुरुवार को जिले में अचलपुर, धरियावद, सालमगढ़ व मानपुरा जागीर में आयोजित राजस्व लोक अदालतों में 478 प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत दी।
प्रतापगढ़ उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा ने अचलपुर में आयोजित राजस्व लोक अदालत में खाता दुरूस्ती के 8, खातेदारी घोषणा के तीन, इजराय का एक व पत्थरगढ़ी के तीन प्रकरण का निस्तारण किया। तहसीलदार विनोद मल्होत्रा ने नामान्तकरण के 25, खाता दुरुस्ती के 5 व धारा 251 के एक प्रकरण का निस्तारण किया। तहसीलदार ने 27 राजस्व नकलें जारी की।
इसी प्रकार अरनोद उपखण्ड अधिकारी विनय पाठक ने सालमगढ़ में आयोजित राजस्व लोक अदालत खाता दुरूस्ती के 20, खातेदारी घोषणा के दो प्रकरण व रास्ते संबंधी एक प्रकरण का निस्तारण किया। तहसीलदार ताराचन्द वैंकट ने नामान्तकरण के 74, खाता दुरुस्ती के 19, खाता विभाजन के चार, धारा 251 के तीन व अन्य तरमीम के 14 प्रकरण का निस्तारण किया। उन्होंने 41 राजस्व नकलें जारी की।
धरियावद उपखण्ड अधिकारी ने धरियावद में आयोजित राजस्व लोक अदालत में खाता दुरूस्ती के दो प्रकरण का निस्तारण किया। तहसीलदार शांति लाल जैन ने नामान्तकरण के 87, खाता विभाजन के दो व अन्य तरमीम के 12 प्रकरणों का निस्तारण किया। साथ ही 27 राजस्व नकलें जारी की।
छोटीसादड़ी उपखण्ड अधिकारी वन्दना खोरवाल ने मानपुरा जागीर में आयोजित राजस्व लोक अदालत में खाता दुरूस्ती के नौ, खातेदारी घोषणा के एक व अन्य धारा से संबंधित एक प्रकरण का मौके पर निस्तारण किया। तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद यादव ने नामान्तकरण के 61 व खाता दुरुस्ती के 9 व खाता विभाजन के एक प्रकरण का मौके पर निस्तारण किया। उन्होंने 15 राजस्व नकलें जारी की।